Home कोरबा सांसद गोद ग्राम कनकी में 5 करोड़ रुपए देने का वादा और...

सांसद गोद ग्राम कनकी में 5 करोड़ रुपए देने का वादा और 5 लाख भी नहीं दिए : घनश्याम राजू तिवारी

259
0
Oplus_131072

कांग्रेस प्रवक्ता व सह संयोजक की प्रेसवार्ता

कोरबा। मंगलवार को कोरबा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कांंग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने सरोज पाण्डेय पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सांसद द्वारा गोद लिए गए ग्राम कनकी में 5 करोड़ रुपए देने का वायदा किया गया था। लेकिन, कनकी में 5 लाख भी खर्च नहीं किए गए। जबकि कनकी को कनकेश्वर धाम के नाम से भी जाना जाता है जहां भोलेनाथ को जल अर्पित करने लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। वहां भी झूठ बोलकर एक तरह से लाखों श्रद्धालुओं के साथ छल किया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरोज पाण्डेय लोगों के सामने झूठ बोलकर भ्रम फैला रही हैं। उन्होंने कहा कि दुर्ग नोडल एजेंसी से सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार माह फरवरी 2024 में प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को दिया गया था। जिसमें गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही को 2 करोड़ 24 लाख, कोरबा 5.22 करोड़, कोरिया 1.9 करोड़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी को 2.280 करोड कुल मिलाकर 12 करोड़ रूपए का प्रस्ताव भेजा गया था। यह प्रस्ताव आदर्श आचार संहिता लागू होने के मात्र 15 दिवस के पहले भेजा गया था। जबकि सरोज पाण्डेय यह भली-भांति जानती है कि इस प्रस्ताव के बाद कम से कम 75 दिनों का समय प्रस्ताव को पास करने में लगता है। यह प्रस्ताव मात्र एक छलावा और गुमराह करने वाला है और उसी प्रस्ताव के बिना पर कोरबा की जनता में यह प्रसारित किया जा रहा है कि सरोज पाण्डेय ने कोरबा लोकसभा को 12 करोड़ रुपए के कार्य की स्वीकृति दी है। श्री तिवारी ने आगे कहा कि फरवरी 2024 में सरोज पाण्डेय के मद में 12 करोड़ की राशि थी ही नहीं। फिर चुनाव पूर्व प्रस्ताव भेजकर लोगों को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास है जो अत्यंत निंदनीय है।
श्री तिवारी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय सुचिता के अध्याय को कलंकित कर जनता के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही। जगह-जगह यह घोषणा कर रही है कि प्रत्येक ग्रामसभा को 25-25 लाख रुपए देंगी। कोरबा लोकसभा में कुल 919 ग्राम पंचायत है। इसके हिसाब से 229.75 लाख रुपए होते हैं। जबकि सांसद को प्रत्येक वर्ष मात्र 5 करोड़ रुपए ही मिलते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 6 वर्ष में 30 करोड़ रुपए होते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि कोविड वर्ष में एक वर्ष की राशि को केन्द्र सरकार द्वारा रोक दी गई थी। ऐसे में कुल 25 करोड़ रुपए सांसद मद में प्राप्त होते हैं तो सांसद 229.75 लाख रुपए कहां से देंगी।

संसद में लगातार मुखर रही हैं ज्योत्सना महंत
पूछे गए एक सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजू घनश्याम तिवारी ने कहा कि ज्योत्सना चरणदास महंत ने संसद में 87 प्रतिशत उपस्थिति के साथ 116 प्रश्न किए हैं। जिसमें कोरबा का मेडिकल कालेज हो या रेल की समस्या, पर्यावरण का मामला हो या अन्य मामलों में सांसद ज्योत्सना महंत लगातार संसद में मुखर रही है। वहीं भैंसमा जिसे सांसद ने गोद लिया था वहां की पंचायत द्वारा भेजे गए सभी प्रस्ताव पास करवाकर उसका कार्य पूर्ण हो चुका है। एक सवाल के जवाब में कोविडशिल्ड पर बरसे घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि कोरोना जैसी भयावह स्थिति में हम और आपने नजदीक से देखा है उस भयानक विपदा में भी मोदी सरकार ने चंदे का खेल खेला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here