कोरबा(thevalleygraph.com)। वर्षभर की पढ़ाई के बाद एक ओर बच्चों तो दूसरी ओर शिक्षकों को अपनी-अपनी मेहनत के फल का इंतजार होता है। परीक्षाओं में नतीजे जानने माता-पिता भी उत्सुक होते हैं। उनके इंतजार पर विराम देते हुए शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव में बच्चों के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए। इस अवसर पर खुशियां साझा करते हुए शिक्षकों ने बच्चों को प्रमाण पत्र और उज्ज्वल भविष्य के आशीर्वाद के साथ लड्डू से मुंह मीठा कराया।
वनांचल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव, संकुल केंद्र चुईया, विकासखंड व जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में शिक्षा- सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षाफल परिणाम घोषित हुआ। शाला का परीक्षाफल परिणाम शत- प्रतिशत रहा। परीक्षाफल को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे इस अवसर पर शिक्षकों ने खुशियां जाहिर कर सभी छात्र-छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों को लड्डू बांटे। प्रधान पाठक रूपनारायण पटेल, सहायक शिक्षक नोहर चन्द्रा, शंकर लाल किरण, सफाई कर्मचारी मनु प्रताप सिंह सहित पालकगण उपस्थित रहे।