अमित शाह ने कहा आज चुनाव प्रचार में नहीं आया हूं, कोरबा में जीत पक्की, मैं तो बधाई देने आया हूं और सुरक्षा घेरा को तोड़ स्वीकार किया लोगों का अभिवादन


उद्योग मंत्री देवांगन के नेतृत्व में विशाल आमसभा में उमड़े 40 हजार से अधिक लोग
कोरबा(thevalleygraph.com)। कटघोरा के मेला ग्राउंड में देश के गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा कार्यक्रम के प्रभारी व उद्योग और श्रम मंत्री के नेतृत्व में भव्य और विशाल सभा में 40 हजार से अधिक कार्यकर्ता और आम जनमानस उपस्थित रहे। उमड़ी भीड़ से गदगद अमित शाह खुद सुरक्षा घेरा को तोड़ लोगों का अभिवादन स्वीकार करने पहुंचे।
कटघोरा के मेला ग्राउंड में समूचे कोरबा लोकसभा से 40 हज़ार से अधिक लोग जनसभा में शामिल हुए। डोम के भीतर और बाहर गदगद भीड़ देश के अमित शाह को देखने और सुनने के लिए लोग आतुर दिखे।
मंच से विशाल आमसभा को मंत्री लखन लाल देवांगन ने संबोधित कर कांग्रेस पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा की PM मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस के झूठ नहीं टिकने वाली। जनता भी जानती है की विकास और गरीब कल्याण योजनाओ का अच्छे तरीके से क्रियान्वयन भी करती है। कार्यक्रम के प्रभारी और मंत्री श्री देवांगन ने विशाल आमसभा के लिए प्रदेश के वरिष्ठ और सभी विधानसभा के कार्यकर्त्वो से संवाद कर बेहतर रणनीति बनाई। यही वजह रही की अनुमान से ज्यादा भीड़ जमा हुई।
अपने उद्बोधन में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा की मैं आज चुनाव प्रचार में नहीं आया हूं। चुनावी सभा में लोग बुलाते हैं कि हमारे कार्यक्रम में आइए। पर मैं यहां भाजपा की यशस्वी प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय से कहा कि मैं खुद आऊंगा और मैं तो कोरबा लोकसभा में 4 जून को खिलने वाले कमल फूल की अग्रिम बधाई देने आया हूं। सभा के आखिरी मे मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, प्रदेश मंत्री विकास महतो, कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल ने राम मंदिर भेंट की। अमित शाह ने भेंट को सहर्ष स्वीकार किया ।आज के इस अवसर पर वर्ष 1985 के आईएफएस और रिटायर्ड सीसीएफ राकेश चतुर्वेदी को उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने भगवा गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *