Home कोरबा 10वीं बोर्ड में सरस्वती की दो बेटियों गामिनी-कृतिका और 12वीं के इम्तिहान...

10वीं बोर्ड में सरस्वती की दो बेटियों गामिनी-कृतिका और 12वीं के इम्तिहान में कटघोरा के शुभ ने हासिल किए मेरिट अंक

279
0
Oplus_131072

(theValleygraph.com)

CG Board के नतीजों में कोरबा के तीन students ने बढ़ाया जिले का मान, बनाया छत्तीसगढ़ के टॉप टेन टॉपर्स में स्थान। इनमें कटघोरा के होनहार विद्यार्थी शुभ अग्रवाल ने 12वीं कॉमर्स लेकर मेरिट अंक हासिल किए हैं। शुभ CA जैसे चैलेंजिग लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहते हैं। शुभ ने बताया कि दिन में तीन से चार घंटे की पढ़ाई वे करते हैं और अगर फोकस रहें तो इतना वक्त भी काफी है। वे बैडमिंटन भी खेलते हैं और टीवी भी, पर जब पढ़ने बैठते हैं तो सिर्फ पढ़ते हैं। इसी तरह 10वीं बोर्ड में जिले की दो होनहार बेटियों गामिनी कंवर और कृतिका कंवर ने मेरिट अंक हासिल कर कोरबा का मान बढ़ाया है। दोनों ही छात्राएं सरस्वती विद्यालय ढेलवाडीह में अध्ययनरत हैं।

10वीं में सरस्वती ढेलवाडीह की गामिनी 5वें और कृतिका 10वें स्थान पर

दसवीं बोर्ड में सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल ढेलवाडीह की होनहार छात्रा गामिनी कुमारी कंवर ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर मेरिट सूची में 5वां स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल ढेलवाडीह की ही छात्रा कृतिका कुमारी कंवर ने 97.17 प्रतिशत अंक लेकर मेरिट सूची में दसवां स्थान प्राप्त किया है।

12वीं बोर्ड में कटघोरा के शुभ अग्रवाल छग मेरिट लिस्ट में में टॉप 5 स्थान पर

12वीं की बोर्ड परीक्षा में जय भारत इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल कटघोरा के होनहार छात्र शुभ अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य की मेरिट सूची में 5वां स्थान प्राप्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here