Home कोरबा रक्तदान के प्रति जागृति का संकल्प लेकर साइकिल में छग भ्रमण पर...

रक्तदान के प्रति जागृति का संकल्प लेकर साइकिल में छग भ्रमण पर निकले शाश्वत और प्रेम, पार्षद नरेंद्र देवांगन ने दिखाई हरी झंडी

235
0
Oplus_131072

रक्तदान के योगदान से कई अनमोल जीवन की रक्षा होती है। पर समाज में फैली अनेक भ्रांतियों की वजह से अब भी लोग रक्तदान से बचते हैं। इन युवाओं की इस अनुकरणीय पहल से समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने मदद मिलेगी। जन जागरूकता का संदेश लेकर की जा रही साइकल रैली निश्चित तौर पर एक सराहनीय प्रयास है।

कोरबा(theValleygraph.com)। यह प्रेरक विचार पार्षद नरेंद्र देवांगन ने रक्तदान महादान का संदेश लेकर रवाना हुई साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाते हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन ने प्रस्तुत किए। लोगों को रक्तदान करने से होने वाले फायदे और इसे लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के अलावा हर घर रक्तदाता, घर-घर रक्तदाता का संदेश लेकर कोरबा के दो युवा साइकिल यात्रा पर निकले हैं। दोनों को भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री और वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नगर के शाश्वत पांडे और प्रेम सोनी ने छत्तीसगढ़ के शहर से लेकर दूर-दराज के क्षेत्र में साइकिल यात्रा करते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया है। वे जशपुर जिले को कवर करते हुए वह आगे बढ़ेंगे। शाश्वत और प्रेम ने बताया कि रक्तदान की कमी से कई प्रकार की विपरीत स्थितियां उत्पन्न होती हैं। इसलिए हमारे ध्यान में आया कि क्यों ना इस विषय पर लोगों का जागरूक किया जाए। इस अवसर पर नरेंद्र देवांगन ने कहा कि रक्त दान के प्रति जागरूकता के लिए खुद से इस तरह की पहल की जितनी भी सराहना की जाय कम है। लोगों में जितनी भी भ्रांतियां है वह इस तरह की कोशिशों से ही दूर हो सकेगी। इस अवसर पर नारायण दास, रामकुमार राठौर, राजेश राठौर, नरेंद्र गोस्वामी, गोलू प्रजापति, सोयल साहू, वेगिस साहू, तरुण यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here