शिक्षकों ने रखी प्रमोशन की पेशकश, कहा- 5 साल की गोपनीय चरित्रावली मंगवाई, फिर निलंबित हो गए पूर्व DEO, अब आचार संहिता में लटकी, आगे बढ़ाएं प्रक्रिया


जिले के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति की प्रक्रिया लटकी हुई है। इसी साल मार्च में ही उनके पांच वर्ष की गोपनीय चरित्रवाली भी जिला शिक्षा विभाग को प्रस्तुत की जा चुकी है। निर्वाचन कार्य के लिए लागू आदर्श आचार संहिता और उसके पहले पूर्व DEO पर कार्यवाही के चलते प्रक्रिया थम गई। इस विषय पर मौजूदा जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखते हुए सहायक शिक्षकों ने पुनः पदोन्नति की प्रक्रिया आगे बढ़ाने की पेशकश की है।

कोरबा(theValleygraph.com)। जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को यह पत्र छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक-समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) के प्रदेश संगठन मंत्री नोहर चंद्रा ने लिखा है। उन्होंने DEO से जिले के सहायक शिक्षकों (LB) की पदोन्नति प्रक्रिया आगे बढ़ाने की मांग की है। श्री चंद्रा ने लिखा है कि कोरबा जिला में सहायक शिक्षक (LB) से प्राथमिक शाला पद पर पदोन्नति के लिए विगत 5 मार्च 2024 तक पात्र सहायक शिक्षकों से पिछले पांच वर्ष तक की गोपनीय चरित्रावली मंगवाई गई है। पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज के निलंबित हो जाने एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने से शिक्षकों के पदोन्नति की प्रक्रिया रुकी हुई है। उन्होंने निवेदन किया है कि, उपरोक्त पदोन्नति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पदोन्नति की काउंसिलिंग तिथि घोषित कर जिले की सहायक शिक्षकों को पदोन्नति प्रदान करने की पहल करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *