Home अंबिकापुर सरगुजा में खिला कमल, BJP उम्मीदवार चिंतामणि महाराज 64,822 वोटों की लीड...

सरगुजा में खिला कमल, BJP उम्मीदवार चिंतामणि महाराज 64,822 वोटों की लीड लेकर विजयी, कांग्रेस की शशि सिंह कोर्राम पराजित

210
0
Oplus_0

(theValleygraph.com)

सरगुजा लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार चिंतामणि महाराज ने जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह कोर्राम को 64,822 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है। सरगुजा में चिंतामणि महाराज को मिले कुल वोट संख्या 7 लाख 13 हजार 200 रही। इस तरह उनका वोट शेयर 49 प्रतिशत रहा और जीत का अंतर 64,822 वोट रहा। दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस शशि सिंह कोर्राम को कुल 6,48,378 वोट मिले और उनका वोट शेयर 44.5 प्रतिशत रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here