Yonex Sunrise 23rd Chhattisgarh State Boys & Girls (Under 19 Years Age Group) Badminton Championship सूरजपुर में 24 से 28 जून तक आयोजित होगी.
वर्ष 2024-25 के खेल कैलेंडर के अनुसार आगामी दिनों से एक बार फिर विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी चैंपियन बनने बैडमिंटन कोर्ट में जोर-आजमाइश करते दिखाई देंगे। इसी कड़ी में कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में दो दिन बाद यानि सोमवार 17 जून को एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना क्लब के कोर्ट में एक चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इस चयन स्पर्धा में अपना श्रेष्ठ प्रस्तुत करने वाले खिलाड़ी सूरजपुर में आयोजित होने वाले स्टेट टूर्नामेंट में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करने चुने जाएंगे। चयन स्पर्धा के संबंध में कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के लिए तय कार्यक्रम और दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
कोरबा(thevalleygraph.com)। योनेक्स सनराइज 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य बालक एवं बालिका (19 वर्ष से कम आयु वर्ग) बैडमिंटन प्रतियोगिता सूरजपुर में आयोजित होंगी। 24 से 28 जून के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने कोरबा के खिलाड़ियों की टीम का चयन किया जाना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने कोरबा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा नगर निगम काॅलोनी आवासीय परिसर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना क्लब में चयन स्पर्धा आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए निर्धारित आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ियों की चयन स्पर्धा एकल वर्ग में आयोजित होगी, जिसमें शामिल होने संबंधित खिलाड़ी अपनी प्रविष्टि संघ के सचिव के पास रविवार 16 जून की शाम 4 बजे तक प्रस्तुत कर सकेंगे। साथ ही उन्हें अपनी सीजीबीए आईडी, जन्मतिथि का प्रमाण भी जमा करने कहा गया है।
सीधे मेन ड्राॅ में खेल पाएंगे प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी
गौर करने वाली बात यह भी होगी कि चयन स्पर्धा में प्रथम वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सूरजपुर में इसी माह के अंतिम सप्ताह में होने वाले स्टेट टूर्नामेंट के मेन ड्राॅ में खेलने का अवसर प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही अन्य कोई भी खिलाड़ी भी अगर चाहें तो क्वालिफाइंग राउंड में भाग ले सकते हैं।