तीन नए आपराधिक कानूनों की बारीकियों को आप सभी बारीकी से समझें, इस ट्रेनिंग को निष्ठा से पूरा कीजिए, ताकि उन्हें बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा सके : SP रजनेश सिंह


अगले माह की पहली तारीख, यानी एक जुलाई, 2024 से 3 नवीन कानून (Three new criminal laws) लागू होने जा रहे हैं। इनके प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर पुलिस महकमा गंभीरता से तैयारी में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में शनिवार को बिलासागुड़ी में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) ने किया। पहले दिन के इस प्रशिक्षण सत्र में जिलेभर के सभी पुलिस थानों से कुल 95 विवेचक उपस्थित रहे। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में इन 3 नए कानूनों के प्रशिक्षण के लिए विशेष रूप पावर पाईंट प्रेजेंटेशन (PPT) तैयार कराया गया है, जिसके माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने सभी विवेचकों को नए कानून के प्रयोग और महत्व से अवगत कराया।


बिलासपुर(theValleygraph.com)। एक जुलाई, 2024 से लागू होने वाले 3 नवीन कानून – भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए SP रजनेश सिंह  बिलासागुड़ी में प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 15 एवं 16 जून और उसके बाद 22 एवं 23 जून को 4 चरणों में दिया जाएगा। कार्यशाला के उदघाटन अवसर पर SP श्री सिंह ने बताया गया कि नवीन कानूनों के क्रियान्वयन के पूर्व सभी पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षित करने समय-समय पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया है। इन प्रशिक्षणों में प्रशिक्षण प्राप्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा आप सभी को ट्रेनिंग दी जाएगी। आप सभी इस ट्रेनिंग को निष्ठा से कीजिए, ताकि नए कानूनों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित किया जा सके।


रेंज स्तर पर प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा 4 चरणों में जिले के निरीक्षक से प्रधान आरक्षक स्तर के सभी विवेचकों को देंगे प्रशिक्षण। इस प्रशिक्षण सत्र के प्रथम दिवस में नगर पुलिस अधीक्षक (सरकण्डा) सिद्धार्थ बघेल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ठाकुर गौरव सिंह एवं रोशन आहुजा तथा निरीक्षक राहुल तिवारी द्वारा तीनों नवीन कानूनों के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में जिले के सभी थानों से कुल 95 विवेचक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यशाला के उदघाटन सत्र में पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) अनुज कुमार उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *