रोमांचक मुकाबला पेश कर देवांशी और डोलेश ने लगाया बैडमिंटन का विजयी शाॅट, हासिल किया जूनियर्स की अंडर-19 योनेक्स सनराइज 23वीं छग स्टेट चैंपियनशिप के मेन ड्राॅ में खेलने का मौका


कोरबा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में आयोजित की गई चयन स्पर्धा Yonex Sunrise 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य अंडर-19 जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में करेंगे कोरबा का प्रतिनिधित्व

अगले माह बिलासपुर में आयोजित होने जा रही योनेक्स सनराइज 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य अंडर-19 जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है। सोमवार को एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में चयन स्पर्धा रखी गई थी। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में आयोजित इस चयन स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बालिका वर्ग से देवांशी बरेठ और बालक वर्ग में डोलेश डनसेना ने जीत हासिल की। अपने सभी मैचों में प्रतिस्पर्धी साथियों के समक्ष कड़ा मुकाबला पेश करते हुए उन्होंने बिलासपुर की राज्य स्पर्धा के मेन ड्राॅ में खेलने का मौका जीत लिया।

कोरबा(thevalleygraph.com)। 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य जूनियर (19 वर्ष से कम आयु वर्ग बालक एवं बालिका) प्रतियोगिता में शामिल होने वाली जिले की टीम के चयन के लिए कोरबा जिला बैडमिंटन संघ द्वारा चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया। नगर निगम आवासीय परिसर निहारिका स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में सोमवार को हुई चयन स्पर्धा में विभिन्न ईवेंट के खिलाड़ियों को चुना गया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में देवांशी बरेठ विजेता और अदिति देशमुख उप विजेता रही। इसी तरह 19 वर्ष बालक वर्ग से डोलेश डनसेना विजेता और इमौन लाजरस उपविजेता रहे। चयन स्पर्धा के आधार पर विजयी खिलाड़ी आगामी माह 24 से 28 जुलाई को बिलासपुर में होने वाली योनेक्स सनराइज 23वीं छत्तीसगढ़ राज्य बैडमिंटन प्रतियोगिता के मेन ड्राॅ में खेल सकेंगे। अन्य प्रतिभागितयों को क्वालिफाइंग राउंड खेलने के बाद मेन ड्राॅ में खेलने का अवसर प्राप्त होगा।

बालिका वर्ग में अन्वेशा निर्मलकर, आयुषी मजूमदार व आकृति टंडन और बालक वर्ग में आदित्य धनराज एवं सात्विक सिंह ने भी कोर्ट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सक्षम राज, समर्थ पांडेय, आरव चंदानी, अभिज्ञान देव, जीवितेश घोष, एल्विन जैकब और वी निलय ने भी उम्दा खेल प्रदर्शन कर दर्शकों में उत्साह भरा। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ की ओर से सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान का उन्हें प्रोत्साहित किया। सत्यम सिंह, मिथिलेश सिंह व देवांशी बरेठ ने अंपायर सह रेफरी की जिम्मेदारी निभाई। इस अवसर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ शिरीन लाखे, कोषाध्यक्ष श्रीमती मधु पांडेय, सोनल फेलिक्स, संघ के मीडिया प्रभारी विकास पांडेय, जय किशन, आरपी टंडन, व्हीएम बरेठ, निलेश निर्मलकर, सुरेश देशमुख, भावना देशमुख, वंदना बरेठ, स्वाति सिंह, मिथिलेश सिंह समेत संघ के अन्य पदाधिकारी, सदस्य एवं पालकगण उपस्थित रहे। सभी ने चयनित खिलाड़ियों के लिए आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। बिलासपुर में होने वाले स्टेट टूर्नामेंट में बालक एवं बालिका वर्ग समेत कुल पांच अलग-अलग ईवेंट खेले जाएंगे। इनमें बालक-बालिका सिंगल्स, बालक-बालिका डबल्स एवं मिक्स डबल्स के मुकाबले शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *