विंडो ट्रेलिंग पर निकलीं रेल महाप्रबंधक नीनू इटियेरा ज्वाइनिंग के बाद पहली बार आई कोरबा, लिया कोल साइडिंग का जायजा और लोडिंग की गति बढ़ाने पर दिया जोर


SECR महाप्रबंधक सुश्री नीनू इटियेरा (Railway GM) ने बिलासपुर-कोरबा रेल खंड में संरक्षा सम्बन्धी कार्यों एवं कोरबा स्टेशन में चल रहे अमृत भारत स्टेशन कार्यों का निरीक्षण भी किया।

कोरबा(theValleygraph.com)। दक्षिण पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा द्वारा बुधवार 26 जून को बिलासपुर-कोरबा रेल खंड में संरक्षा सम्बन्धी कार्यों तथा कोरबा स्टेशन में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। महाप्रबंधक के साथ मण्डल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक राहुल अग्रवाल सहित मण्डल के अन्य अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौजूद रहे। महाप्रबंधक ने निरीक्षण यान द्वारा बिलासपुर-कोरबा रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान उन्होने पटरियों, सिग्नल, इंटरलाकिंग, प्वाइंट्स, रेलवे ब्रिज,समपार फाटक आदि का सुरक्षा व संरक्षा का जायजा लिए | इस दौरान महाप्रबंधक द्वारा उरगा स्टेशन के प्लेटफार्म एवं पैनल रूम में संरक्षा निरीक्षण किया गया |

कोरबा स्टेशन में महाप्रबंधक द्वारा संयुक्त क्रू लॉबी, स्टेशन प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुटओवर ब्रिज, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल, साइडिंग लाइन तथा सेकंड इंट्री गेट आदि स्थलों का निरीक्षण किया गया | इस दौरान अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का जायजा लिया गया तथा कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई । उन्होंने पुनर्विकास कार्यों के मॉडल एवं ले-आउट प्लान का अवलोकन भी किये । इसके साथ ही रेल संरक्षा से जुड़े उपकरणों का भी उन्होंने निरीक्षण किये। लॉबी के निरीक्षण के दौरान उन्होने चालक व परिचालकों से वार्ता कर उनके कार्य के घंटे, कार्य के क्षेत्र, कार्यरत सेक्शन के संबंध में जानकारी ली, साथ ही ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया।

महाप्रबंधक सुश्री नीनू इटियेरा ने कोरबा क्षेत्र के कामका साइडिंग, न्यू कुसमुंडा, जूनाडीह और दीपका साइडिंग के अलावा NTPC के मेरी गो राउंड लाइन का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने कोल साइडिंग में अधिकारियों से लदान गतिशीलता के संबंध में चर्चा की। निरीक्षण के बाद महाप्रबन्धक ने संबंधित अधिकारियों को रेल संरक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री सुविधाओं एवं पुर्नविकास कार्यों को तय समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *