सड़क और वाहनों की जरुरत हमारे जीवन को आसान बनाती है, ट्रैफिक के नियमों पालन ही सुरक्षा की गारंटी है, पर जिंदगी के लिए खतरा बन सकती है जरा सी लापरवाही : BM विशाल


सड़क और वाहनों की जरुरत हमारे जीवन को आसान बनाती है। पर अक्सर यह देखा जाता है कि कुछ लोग सैर-सपाटे और रफ्तार के जुनून में खुद के साथ दूसरों के लिए भी खतरे का कारण बन जाते हैं। सड़क पर ऐसी लापरवाही जिंदगी के लिए खतरा बन सकती है। इसलिए इस बात को सभी के लिए गांठ बांधकर रखना आवश्यक है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना ही पूर्ण सुरक्षा की गारंटी है। यही उद्देश्य रखते हुए IDFC FIRST Bank कोरबा की टीम ने स्कूल के विद्यार्थियों पर फोकस करते हुए एक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया।

कोरबा(thevalleygraph.com)। स्कूल के विद्यार्थियों को यातायात जागरुकता का पाठ पढ़ाने यह कार्यक्रम गुरुवार को निहारिका-कोसाबाड़ी मार्ग पर संचालित ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया था। आम नागरिकों के लिए सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के अपने अभियान के अंतर्गत आईडीएफसी फस्र्ट बैंक कोरबा के बैंकर्स ने सड़क एवं यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। IDFC FIRST Bank कोरबा शाखा के शाखा प्रबंधक विशाल गोस्वामी ने बताया कि सड़क पर ट्रैफिक के नियमों पालन ही सुरक्षा की गारंटी है और कुछ पल के रोमांच के लिए सड़क पर बरती गई थोड़ी सी लापरवाही भी जिंदगी के लिए कब भारी पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। इसलिए पैरेंट्स और टीचर्स को चाहिए कि खासकर स्कूल-काॅलेज के दौरान ही अपने विद्यार्थियों को ट्रैफिक रुल से भली-भांति रुबरु कराते हुए उनके जीवन में इन नियमों की अनिवार्यता सुनिश्चित कराएं। बीएम विशाल गोस्वामी के अलावा इस दौरान प्रमुख रुप से ऑपरेशन हेड विकास गवेल, एबीएम संजय कुमार, ग्राहक सेवा प्रबंधक चंद्रकांत देशमुख एवं आईडीएफसी फस्र्ट बैंक की पूरी टीम ने अहम योगदान प्रदान किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *