Home कोरबा भर-भराकर Principal के ऊपर आ गिरा इस School में किचन की छत...

भर-भराकर Principal के ऊपर आ गिरा इस School में किचन की छत का प्लास्टर, मलबा गिरने से लगी चोट…देखिए Video

320
0

उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया, जब स्कूल में चल रहे CCTV कैमरे लगाने के कार्य का निरीक्षण करने प्राचार्य पहुंचे। तभी वहां की छत का प्लास्टर भर-भराकर Principal के ऊपर ही आ गिरा। मलबा गिरने से उन्हें चोट आई है।

कोरबा(theValleygraph.com)। यह मामला गेवरा के शक्ति नगर बीकन स्कूल का है जहां प्रिंसिपल के ऊपर कमरे का छत का मालवा अचानक गिर गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए

बता दें कि 13 जुलाई शनिवार को बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल शक्ति नगर में सीसीटीवी लगाया जा रहा था इसके निरीक्षण के लिए प्राचार्य नूर मसीह पहुंचे हुए थे उसी दरमियान वे किचन पहुंचे जहां किचन का रूफ अचानक उनके ऊपर गिर गया । रूफ का मलवा गिरने से प्राचार्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें बाद में उपचार के लिएअस्पताल ले जाया गया।
एसईसीएल कॉलोनी गेवरा में रखरखाव के अभाव में छत से मलवा गिरने की घटनाएं लगातार घटित हो रही है उसके बावजूद भी गेवरा सिविल विभाग उदासीन बना हुआ है।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राकेश शुक्ला ने बताया एसईसीएल गेवरा के सिविल विभाग को विद्यालय में मरम्मत कराए जाने की लिखित शिकायत दी गई थी। जिसके लिए वेलफेयर समिति के सदस्यों द्वारा भी विद्यालय में मरम्मत के लिए अनुशंसा की गई थी इसके बावजूद भी सिविल विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है । अगर यह घटना बच्चों के पढ़ाई करने के दौरान होती तो गंभीर हादसा हो सकता था ।

संस्था के प्रिंसिपल नूर मसीह ने कहा कि किचिन के छत का मलमा मेरे सिर और हाथ में अचानक गिरा जिससे उन्हें चोट लगी है गेवरा का सिविल विभाग गंभीर हादसे का इंतजार कर रहा है । बार-बार आवेदन देने के बाद भी विद्यालय का रखरखाव नहीं हो रहा है सिविल विभाग अपनी जवाब देही सुनिश्चित नहीं कर रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here