कोरबा(theValleygraph.com)। शनिवार 27 जुलाई को शिक्षण सप्ताह के अंतर्गत छठवें दिन केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक – 2 कोरबा, एनटीपीसी में धूमधाम से मनाया गया। इसका आज का विषय था ईको क्लब पोषण दिवस। इसके अंतर्गत विद्यालय द्वारा थीम रखा गया था ‘एक पेड़ मां के नाम’ जिसमें विभिन्न विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
विद्यार्थी अपने घरों से अलग-अलग प्रकार के पौधे लेकर आए और साथ में उनके अभिभावक भी आए, माताओं ने अपने बच्चों के साथ मिलकर पौधे लगाए। प्रभारी श्रीमती अर्चना खरे ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि किस प्रकार प्रकृति हमारे लिए महत्वपूर्ण है और प्रकृति की रक्षा करना बच्चों को सिखाना कितना अनिवार्य है। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका श्रीमती संगीता दास तथा शिक्षक लखन राम एवं श्रीमती मैरी पी मिंज भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी अपने विचार व्यक्त किए।