Admission अलर्ट : किसी उच्च शिक्षा संस्था में दाखिले से पहले देख लें कि उसे शासन से मान्यता है भी या नहीं, Universities को लेकर जरूर पढ़ें मंत्रालय का ये आदेश


छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय नया रायपुर की ओर से खास स्टूडेंट्स के लिए एक सार्वजनिक पर काफी महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। डॉ. ए.के. पाण्डेय, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय की ओर से जारी आदेश अनुसार सूचित किया गया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी आम सूचना क्रमांक F 27-1/2012(CPP-II) Dated 27-06-2013 तथा आयोग के परिपत्र क्रमांक F No. UGC/DEB/QMC/2013 Dated 09-09-2014 के परिप्रेक्ष्य में छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के किसी भी विश्वविद्यालय अथवा शैक्षणिक संस्था को अध्ययन केन्द्र/ऑफ कैम्पस आदि खोलकर राज्य में छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने/डिप्लोमा/डिग्री देने का अधिकार नहीं है तथा ऐसी संस्थाओं से प्राप्त डिग्री/डिप्लोमा वैधानिक रूप से मान्य नहीं है।

राज्य में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निम्नलिखित विश्वविद्यालयों को शासन से अनुमति प्राप्त हैः-

राज्य विश्वविद्यालय :-

1) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर,

2) इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़,

3) बस्तर विश्वविद्यालय, जगदलपुर,

4) सरगुजा विश्वविद्यालय, अंबिकापुर,

5) अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर,

6) पं. सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय, बिलासपुर,

7) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर।

निजी विश्वविद्यालय:- 

1) डॉ. सी.व्ही. रमन विश्वविद्यालय, कोटा, बिलासपुर,

2) मैट्स विश्वविद्यालय, आरंग, रायपुर,

3) कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर,

4) आई.सी.एफ.ए.आई. विश्वविद्यालय, दुर्ग,

5) आई.टी.एम. विश्वविद्यालय, उपरवारा, रवारा, नया नया रायपुर,

6) एमिटी विश्वविद्यालय, माठ, रायपुर,

7) ) ओ.पी. जिन्दल विश्वविद्यालय, पूंजीपचरा, घरघोड़ा, रायगढ़।

अतः जनहित में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी गैर-मान्यता प्राप्त अथवा विधि विरूद्ध संचालित केन्द्र/संस्था में प्रवेश न लें। गैर मान्यता प्राप्त किसी संस्था के द्वारा यदि डिग्री/डिप्लोमा दिया जाना पाया जाता है अथवा किसी प्रकार की धोखाधड़ी की गई है तो इसकी शिकायत संबंधित जिले के कलेक्टर पुलिस अधीक्षक अथवा जिले के अग्रणी महाविद्यालय में स्थापित “हेल्प डेस्क” में तथा highereducation.cg@gmail.com जा सकती है। पर e-mail भी किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *