10वीं तक पढ़ाई कर किसी वजह से स्कूल छोड़ देने वाली ड्राॅप आउट छात्राओं, 12वीं पास और काॅलेज में अध्ययनरत लड़कियों को 21 महीने का निःशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें एक निर्धारित चयन प्रक्रिया से गुजरकर सीट हासिल करनी होगी। जिला प्रशासन कोरबा द्वारा स्थानीय नवयुवतियों के लिए अभिनव पहल के तहत यह कोर्स शुरु किया जा रहा है। इस कोर्स का हिस्सा बनने के लिए क्या करना होगा, इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने स्कूल-काॅलेज के प्राचार्यों को एक गाइडलाइन भी जारी की है। इसमें शामिल होने में रुचि हो, तो छात्राएं संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकती हैं।
कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले में संचालित विभिन्न शासकीय एवं निजी स्कूल-काॅलेजों के प्राचार्य के नाम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोरबा से जारी किए गए दिशा-निर्देश में कहा गया है कि जिला प्रशासन कोरबा द्वारा स्थानीय नवयुवतियों के लिए अभिनव पहल के तहत 21 महीने का निःशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें कोरबा जिले से 10वीं उत्तीर्ण ड्राॅप आउट एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्राएं चयन के उपरांत नवगुरूकुल कैम्पस जशपुर में अध्ययनरत हो सकेंगी। इस योजना के संबंध में छात्राओं को सेमीनार एवं प्रवेश परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। ऐसी छात्राएं जो वर्तमान में महाविद्यालय में भी अध्ययनरत हैं, वे भी संपर्क कर सेमिनार एवं प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकेंगी। संबंधित स्कूल-काॅलेज के प्राचार्यों को पिछले 3 वर्षों में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण, महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं की सूची हार्ड एवं साफ्ट कॉपी में तैयार कर सोमवार 5 अगस्त 2024 को शाम 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उपस्थित होने कहा गया है। संबंधित विद्यालय-महाविद्यालयों को छात्रा का नाम, कक्षा, संस्था का नाम और उसका मोबाइल नंबर समेत यह जानकारी अपने साथ लेकर प्रस्तुत होने कहा गया है।