PM उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन व केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए नेशनल स्कालशिप पोर्टल का नया होमपेज और वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम लांच


(theValleygraph.com)

कोरबा/रायपुर। कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए एक जरूरी खबर है। उच्च शिक्षा में आर्थिक मुश्किलों से राहत प्रदान करने शासन द्वारा स्कॉलरशिप योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना और केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन के संबंध में गाइडलाइन जारी कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर ने प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों (PM-USP CSSS) के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इस योजना का लाभ प्राप्त करने सत्र 2024-25 के लिए (नवीन एवं नवीनीकरण) Online आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2024 निर्धारित की गई है। इस पत्र के अनुसार मानव संसाधन विकास मंत्रालय उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2008-09 से कॉलेज एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए संचालित केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2015 से Online-राष्ट्रीय e- छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के द्वारा किया जा रहा है। इसमें शामिल होने की पात्रता भी बताई गई है। इसके अनुसार कक्षा 12वीं उत्तीर्ण मानविकी/विज्ञान/वाणिज्य विषय के ऐसे विद्यार्थी, जिनके प्राप्तांक 80 परसेन्टाइल या उससे अधिक है एवं सकल पारिवारिक/अभिभावक की वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए तक हो और महाविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हैं, वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जिसका विवरण निम्नानुसार है:-

आवेदनों का महाविद्यालय स्तर पर Online Verification होने के पश्चात् ही माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा Online Verification किया जाएगा। अतः महाविद्यालय संबंधित छात्रों के छात्रवृत्ति के आवेदन प्रतिदिन Online Verification उपरांत इस कार्यालय को अनिवार्यतः अग्रेषित करना सुनिश्चित करें, ताकि समस्त पात्र (Eligible) छात्र इस योजना से लाभान्वित हो सकें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *