कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के भी 33 Meritorious
कोरबा/बिलासपुर(thevalleygraph.com)। काॅलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर (यूजी पीजी) की त्रिवर्षीय या द्विवर्षीय उच्च शिक्षा प्राप्त कर मंच से अपनी डिग्री प्राप्त करने दीक्षांत समारोह का इंतजार कर रहे मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए एक जरुरी खबर है। उन्हें यह जानकर फिलहाल निराशा होगी कि आगामी दिनों में अटल विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले पंचम दीक्षांत समारोह को आगामी आदेश तक के लिए रद कर दिया गया है। इसी सप्ताह यानि शनिवार दस अगस्त को होने वाले इस कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अब दीक्षांत समारोह के लिए नई तिथि की जानकारी बाद में प्रदान की जाएगी। इस संबंध में अटल विश्वविद्यालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से पूर्व में 19.07.2024 को जारी दीक्षांत समारोह के निर्धारित कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। इसी अनुक्रम में एक अधिसूचना जारी कर सर्वसंबंधितों को सूचित किया गया है कि 10 अगस्त 2024 को प्रस्तावित पंचम दीक्षांत समारोह को अपरिहार्य कारणों से आगामी निर्णय तक के लिये स्थगित कर गया है। पंचम दीक्षांत समारोह आयोजन के लिए आगामी तिथि के बारे पृथक से सूचित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव के आदेशानुसार यह अधिसूचना जारी की गई है।
UGऔर PG कक्षाओं समेत कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के भी 33 Meritorious
उल्लेखनीय होगा कि कोरबा जिले से भी बड़ी संख्या में शिक्षा सत्र 2022-23 में पास आउट बड़ी संख्या में मेधावी छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में जगह हासिल की थी। इनमें कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के भी यूजी और पीजी कक्षाओं समेत 33 मेरिटोरियस छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्हें भी इस दीक्षांत समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भेजा गया है। अब उन्हें इस सम्मान के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।