PAT परीक्षा-2024 के आधार पर बी.एस-सी. कृषि (आनर्स) में नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रवेश के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कृषक नगर के कुलसचिव की ओर से सूचना जारी की गई है। सबंधित विद्यार्थियों को प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सर्वप्रथम पंजीयन (Registration) करना होगा। शनिवार 9 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जिसके लिए 16 अगस्त तक का समय दिया गया है। पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत इस पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।
रायपुर(theValleygraph.com)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत संचालित पी.ए.टी. प्रवेश परीक्षा-2024 : BSc कृषि (आनर्स) पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीयन हेतु दिशा-निर्देश एवं अन्य समस्त जानकारी के लिए नियमित वेबसाईट www.igkv.ac.in पर 9 अगस्त 2024 से उपलब्ध होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 9 अगस्त, 2024 से 15 अगस्त 2024 (रात्रि 12:00 बजे) के मध्य www.igkv.ac.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस अवधि में पंजीयन कराने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत उपरोक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।
सबंधित अभ्यर्थियों को यह भी बताया गया है कि वे शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए समस्त जानकारी के लिए वेबसाईट www.igkv.ac.in का नियमित अवलोकन कर सकते हैं।