Korba DEO के निर्देश : हड़ताल अवधि का नियमानुसार अर्जित अवकाश स्वीकृत कर शिक्षकों के वेतन भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें


हड़ताल अवधि के वेतन में की गई कटौती के भुगतान को लेकर सर्व शिक्षक संघ के ज्ञापन का त्वरित असर हुआ है। 5 अगस्त को सौंपे गए संघ के 5 सूत्रीय ज्ञापन पर कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी ने दो दिन बाद ही गंभीरता दिखाते हुए दो महत्वपूर्ण आदेश जारी किए हैं। Korba DEO ने हड़ताल अवधि के रोके गए वेतन का भुगतान करने जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने लिखा है कि हड़ताल अवधि का नियमानुसार अर्जित अवकाश स्वीकृत कर वेतन भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें। साथ ही संशोधन वाले पदोन्नत शिक्षक व प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के चार माह का लंबित वेतन भुगतान करने संबंधित महत्वपूर्ण आदेश भी किया गया।

कोरबा(theValleygraph.com)। Chhattisgarh के कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी TP उपाध्याय ने सर्व शिक्षक संघ द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत मांग को संज्ञान में लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों को लिखा है कि सहायक शिक्षकों के द्वारा विभिन्न मांगों के लेकर अगस्त 2023 में की गई हड़ताल अवधि का वेतन लंबित है, जिसे भुगतान करने का मांग की जा रही है। इस संबंध में संबंधित शिक्षकों से वचन पत्र (भविष्य में मेरे उक्त हड़ताल अवधि का शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही करने की सहमति देता / देती हूं) लेकर अगस्त 2023 में की गई हड़ताल अवधि का नियमानुसार अर्जित अवकाश स्वीकृत कर वेतन भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उल्लेखनीय होगा कि पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के 105 सहायक शिक्षकों का हड़ताल अवधि 10 अगस्त 2023 से 21 अगस्त 2023 कुल 12 दिन का वेतन पिछले साल भर से लंबित है। पोड़ी उपरोड़ा के सहायक शिक्षकों ने पत्र लिखकर सर्व शिक्षक संघ से हड़ताल अवधि का वेतन दिलाने की मांग की है। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश संयोजक विवेक दुबे व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पांडे के मार्गदर्शन पर एवं दिए गए दिशा निर्देश अनुसार प्रदेश महासचिव विपिन यादव एवं जिला महासचिव जय कुमार राठौर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को जिले के शिक्षकीय समस्याओं संबंधी पांच सूत्री ज्ञापन दिनांक 05-08-2024 सोमवार को सौंपा। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी TP उपाध्याय द्वारा ज्ञापन पर त्वरित संज्ञान लेते हुए सहायक शिक्षकों के हड़ताल अवधि का लंबित वेतन व संशोधन वाले पदोन्नत शिक्षक व प्रधान पाठक माध्यमिक शाला के चार माह का लंबित वेतन भुगतान करने संबंधित दो महत्वपूर्ण आदेश किया गया।


सर्व शिक्षक संघ व जिले के सैकड़ों लाभान्वित शिक्षकों ने जिला शिक्षा अधिकारी TP उपाध्याय का धन्यवाद ज्ञापित किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *