कोरबा विधान सभा क्षेत्र में BLO app के जरिए मंगलवार से शुरू होगा हाऊस-टू हाऊस वेरिफिकेशन, GPS ट्रेकिंग से होगी मॉनिटरिंग


विधान सभा क्षेत्र-21 कोरबा के सभी बूथ लेबल अधिकारियों को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कोरबा की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि 20 अगस्त से सभी मतदान केन्द्रों में हाऊस-टू हाऊस वेरिफिकेशन शुरू किया जाएगा। मोबाईल फोन में BLO app के माध्यम से 10 अक्तूबर 2024 तक हाऊस-टू हाऊस वेरिफिकेशन शत-प्रतिशत पूर्ण करने कहा गया है।

कोरबा(theValleygraph.com)। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र अनुसार भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम जारी किया गया है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त मतदान केन्द्रों में हाऊस-टू हाऊस वेरिफिकेशन किया जाना है। यह 20 अगस्त 2024 से शुरू किया जाएगा और 18 अक्टूबर 2024 तक शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। इस संबंध में समस्त बूथ लेबल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि House to house वेरिफिकेशन अपने मोबाईल फोन में BLO app के माध्यम से 10 अक्तूबर 2024 तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने के साथ कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

बूथ लेवल अधिकारियों से कहा गया है कि वे जब भी हाऊस-टू हाऊस वेरिफिकेशन करने डोर-टू-डोर जाएंगे, अपने मोबाईल फोन GPS Location On रखेंगे, क्योंकि इस बार इसका मॉनिटरिंग GPS ट्रेकिंग के माध्यम से ERO Net पर प्रतिदिन किया जाएगा एवं इसकी रिपोर्ट प्रत्येक दिवस BLO GROUP में साझा भी किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *