Home क्राइम सरे राह हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को दहशत...

सरे राह हाथ में चाकू लेकर आने जाने वाले लोगों को दहशत में डाल रहे बदमाश को पुलिस ने पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा

230
0
Oplus_131072

पुलिस थाना सिटी कोतवाली की टीम ने एक ऐसे युवक को हथियार समेत गिरफ्तार किया है, जो बीच सड़क पर चाकू लहराते आने जाने वालों के लिए बेवजह दहशत की वजह बन रहा था। आरोपी पर इसके पूर्व में गंभीर धाराओं के तहत चालानी कार्यवाही हो चुकी है। उसके पास से 1 नग लोहे का चाकू भी जब्त किया गया है। बुधवार 21 अगस्त को पकड़ा गया आरोपी भोला खान उर्फ याकुब खान पिता जमाल खान उम्र 24 वर्ष निवासी आवास पारा दयालबंद थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर है।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। मुखबीर से सूचना मिली कि मंगलवार 20 अगस्त की रात में एक लड़का रपटा पुल के पास हैपी स्ट्रीक के सामने मेन रोड के पास अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर घूम रहा है। चाकू लहराकर राहगीरों, आम लोगों को डरा धमका रहा है। इस सूचना से पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (IPS), उप पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार (IPS) को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना सिटी कोतवाली से टीम बनाकर थाना प्रभारी निरीक्षक एसआर साहू एवं हमराह स्टॉफ के रपटा पुल हैपी स्ट्रीक के सामने मेन रोड के पास पहुंचे। जहां घेराबंदी कर एक लड़का को पकडा गया। उसके पास धारदार 1 नग लोहे का चाकू मिला जिनके कब्जे में रखने के संबंध में धारा 94 बी. एन. एस.एस के नोटिस दस्तावेज पेश करने हेतु दिया गया जो नोटिस पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, धारदार लोहे के चाकू को समक्ष गवाहों के मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर वीडियो ग्राफी किया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से एवं आरोपी पूर्व के गंभीर अपराधों के आरोपी है जिनके विरूद्ध अप. क. – 357 / 24 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। इस कार्यवाही पर थाना प्रभारी निरीक्षक एस. आर. साहू, सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी आर. – राहुल जगत, धनेश साहू गोकूल जांगडे, सैय्यद नूरूल कादीर का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here