केएन कॉलेज के स्टूडेंट्स ने शहर में निकाली मशाल रैली, कहा- विकसित भारत की परिकल्पना साकार बनाने अवश्य करें मतदान


देखिए वीडियो…,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार (IAS) के दिशा-निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत कमला नेहरु महाविद्यालय द्वारा की गई मतदाता जागरुकता की पहल।

कोरबा(thevalleygraph.com)। कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को शहर में मतदाता जागरुकता के लिए मशाल रैली निकाली। महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्र-छात्रा इकाई के स्वयंसेवकों और राष्ट्रीय कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) कैडेट्स के संयुक्त पहल पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एनएसएस के जिला संयोजक वायके तिवारी की अगुआई और महाविद्यालय की स्वीप प्रभारी श्रीमती ज्योति दिवान व एनएनएस छात्र इकाई प्रभारी जीएम उपाध्याय की उपस्थिति में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रुप से करने प्रेरित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में की गई पहल के अंतर्गत हाथ में मशाल थामे छात्र-छात्राओं की यह रैली कोसाबाड़ी, निहारिका, घंटाघर व सीएसईबी चौक से टीपीनगर चौक होते हुए सारे शहर का पैदल भ्रमण किया। मुख्य मार्गों से गुजरी। इस दौरान ओजस्वी नारों के माध्यम से भारत माता और देश के लोकतंत्र को मजबूत व सशक्त बनाने का संदेश दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *