NTPC और SLOW SHUTTLERS के बीच होगी कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-1 की पहली भिड़ंत


कलेक्टर अजीत वसंत एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में करेंगे टूर्नामेंट का शुभारंभ

कोरबा(thevalleygraph.com)। शुक्रवार 27 सितंबर से कोरबा बैडमिंटन लीग-2024 (केबीएल सीजन-1) का धुआंधार आगाज होगा। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (आईएएस) के मुख्य आतिथ्य में सुबह दस बजे टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार पहले दिन का पहला चैलेंज एनटीपीसी और स्लो शटलर्स के बीच पेश होगी। इसके बाद रोटरी किंग और स्लो शटलर्स व एनटीपीसी और बालको के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगी। काउंटडाउन खत्म होने में अब केवल कुछ ही घड़ियां शेष हैं और अपने-अपने मुकाबलों के वक्त का इंतजार कर रहे खिलाड़ियों की धड़कनें तेज हो चली हैं। टूर्नामेंट में पुलिस और पत्रकारों की टीम भी शामिल हो रही है। जर्नलिस्ट जायंट का पहला मुकाबला शाम को एकलव्य सुपरकिंग्स से कोर्ट नंबर-2 में होगा।


पावरसिटी कोरबा में बैडमिंटन के खिलाड़ियों के मध्य पावरपैक मुकाबलों (केबीएल-1) की तीन दिनों की श्रृंखला 27 से 29 सितंबर के बीच नगर निगम कॉलोनी मनोरंजन गृह निहारिका स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य बैडमिंटन कोर्ट में देखने को मिलेगी। सुबह दस बजे आयोजित उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता जिला पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी (आईपीएस) करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई (आईएएस) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस टूर्नामेंट में 30 से 60 वर्ष व 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 24 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें 18 से अधिक काॅर्पोरेट टीमें भी शामिल हैं। टूर्नामेंट में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरुष खिलाड़ी भी पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उन्हें भी इस टूर्नामेंट के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार है, ताकि कोरबा के खेल इतिहास में जुड़ने जा रहे इस नए अध्याय का उत्साह से स्वागत किया जा सके।

नियमित खेलें और खुद को हमेशा सेहतमंद रखें के उद्देश्य व स्पोर्ट्स फाॅर आॅल की थीम लेकर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना क्लब कोरबा की इस पहल से खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उम्मीद की जा रही है कि एरिना क्लब के भव्य कोर्ट में उम्दा खेल प्रदर्शन करेंगे और कड़ी चुनौती देखने को मिलेगी। हिस्सा ले रही टीमों में एनटीपीसी, बालको, रोटरी किंग, स्लो शटलर्स, सीएसपीजीसीएल-ईस्ट, एकलव्य सुपर-50, सीएसपीजीसीएल-वेस्ट, रोटरी बाॅक्सर्स, हसदेव क्लब, न्यूक्लीन, एडमिनिस्ट्रिेशन, द्रोणाचार्य डीपीके, एकलव्य सुपरकिंग्स, रोटरी कोबरा, बालाजी हाॅस्पिटल क्लब, एलआईसी, सीएसपीजीसीएल-वेस्ट 2, जर्नलिस्ट जायंट, बालको स्मैशर्स, स्मैश स्क्वाॅड, टीम राजपूत, पुलिस टीम, आईएमए और एकलव्य पंच शामिल है।


सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट बैडमिंटन प्रतिभाओं को एक साथ लाने का वादा: अध्यक्ष डाॅ संजय अग्रवाल

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना क्लब कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि यह इंटर कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग (कोरबा जिला) सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट बैडमिंटन प्रतिभाओं को एक साथ लाने का वादा करती है, जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सौहार्द्र की भावना को बढ़ावा देती है। डाॅ अग्रवाल ने कहा कि 3 दिनों के टूर्नामेंट में महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम से सिंगल्स एवं डबल्ड प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट करेंगे। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के तत्वावधान में होने जा रही कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 (सीजन 1) एक प्रीमियर कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप है। स्पोर्ट्स फॉर ऑल का संदेश लेकर यह बैडमिंटन चैंपियनशिप एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में 27, 28 और 29 सितंबर को खेला जाएगा। उन्होंने पार्टिसिपेट कर रही टीमों को खेल भावना रखते हुए मुकाबलों में सर्वश्रेष्ठ देने की गुजारिश की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *