Home धर्म एवं त्यौहार सावधान…इस नवरात्रि खाकी वर्दी में प्रकट हुई “शक्ति”, भक्ति स्थलों में रहेगी...

सावधान…इस नवरात्रि खाकी वर्दी में प्रकट हुई “शक्ति”, भक्ति स्थलों में रहेगी चौकस नजर, अशांति फैलाने वालों की खैर नहीं 

173
0

इस नवरात्रि जिला पुलिस की विशेष महिला पुलिस टीम शक्ति का गठन किया गया है। खाकी वर्दी में प्रकट हुई शक्ति, भक्ति स्थलों में विशेष रूप से निगरानी के लिए बनाई गई। पूजा पंडालों, गरबा स्थलों में अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।


बिलासपुर(theValleygraph.com)। नवरात्रि का पर्व शक्ति आराधना का पर्व है। सभी लोग सुरक्षित रहते हुए बड़े उमंग उत्साह के साथ यह पर्व मनाएँ इस अवसर पर बिलासपुर पुलिस अपनी कर्मठ महिला पुलिस की नई टीम जिसे “शक्ति” का नाम दिया गया है।

 इस टीम के महिला सदस्य सभी पूजा पंडालों और डांडिया कार्यक्रम की सुरक्षा तथा असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र और कार्यवाहियाँ करेंगी।

महिला शक्ति टीम ऐसे लोगों की खबर लेगी जो गड़बड़ी करेंगे उनके साथ पुलिस के पुरुष जवान भी होगे।

लोगों से अपील है कि विभिन्न आयोजनों में आयोजनकर्ता अपने वालंटियर लगायें जो श्रद्धालुओं को सुगम यातायात उपलब्ध कराएं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होने दें और तत्काल हमारी शक्ति टीम और पुलिस को इसकी सूचना दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here