Home कोरबा अपनी लाडली बिटिया के जन्मदिन पर प्रधान पाठक ने बासीन स्कूल के...

अपनी लाडली बिटिया के जन्मदिन पर प्रधान पाठक ने बासीन स्कूल के विद्यार्थियों को कराया न्यौता भोजन

240
0

शासकीय प्राथमिक शाला बासीन संकुल केंद्र फुलसरी विकासखंड कोरबा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के प्रधान पाठक नोहर चन्द्रा ने अपनी बिटिया के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं को न्यौता भोजन कराया।


कोरबा(thevalleygraph.com)। गौरतलब है कि न्यौता भोजन भारतीय परंपरा पर आधारित एक सामुदायिक पहल है। यह त्योहार, जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ और राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसरों पर बच्चों को पौष्टिक भोजन देने की एक प्रथा है। हालांकि न्यौता भोजन शाला में मिलने वाले भोजन का विकल्प नहीं है बल्कि यह उसका पूरक होता है। न्यौता भोजन में समुदाय के लोग या कोई सामाजिक संगठन भोजन या अतिरिक्त पूरक पोषण के रूप में खाद्य सामग्री का योगदान कर सकते हैं। यह समुदाय के बीच आपसी तालमेल को बढ़ाता है और सभी वर्ग के बच्चों में समानता की भावना पैदा करता है। प्राथमिक शाला बासीन के छात्र-छात्राओं को नोहर चन्द्रा ने अपनी लाडली बिटिया “खुशी”(भार्गवी) के जन्मदिन के पर न्यौता भोजन के अंतर्गत मिठाई के रूप में लड्डू बांटे इस अवसर पर शाला के सहायक शिक्षक सूर्य प्रकाश सिंह ठाकुर, श्रीमती अनिमा बिंदु एक्का एवं अतिथि शिक्षक अरुण कोरवा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here