Home कोरबा सोडेक्सो इंडिया GET हॉस्टल बालको और New Delhi Sweets की शिकायत पर...

सोडेक्सो इंडिया GET हॉस्टल बालको और New Delhi Sweets की शिकायत पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम की दबिश, लिए गए बेसन और मिनी पेड़ा के सैंपल

206
0

अब पर्व और त्योहारों का सीजन आ चुका है। ऐसे मीठे हो या नमकीन, बाजार में सजे लजीज पकवानों को देख मुंह में पानी भर आना स्वाभाविक है। पर इसकी आड़ में कहीं कोई मिलावट न हो रही हो या गुणवत्ता के साथ लोगों की सेहत से खिलवाड़ न किया जाए, इस पर जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग कोरबा की टीम मुस्तैदी से निगाह रखी हुई है। पिछले एक माह से ताबड़तोड़ जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में लोगों से मिली शिकायत के आधार पर सोडेक्सो इंडिया GET हॉस्टल बालको और New Delhi Sweets में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने दबिश देकर बेसन और मिनी पेड़ा के सैंपल लिए हैं। इसके अलावा अनेक प्रतिष्ठानों में भी जांच एवं सैंपलिंग की कार्यवाही कर भेजे गए नमूनों की लैब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


कोरबा(theValleygraph.com)। विगत 20 से 25 दिनों में कोरबा जिला के विभिन्न प्रतिष्ठानों से जैसे रूपेन्द्र किराना जैलगांव चौक, बालाजी जनरल स्टोर आरएसएस नगर, विशाल जनरल स्टोर कटघोरा से डालडा (वनस्पति घी) का, एमएम जनरल स्टोर बांकीमोंगरा और रतेरिया ट्रेडर्स सीतामढ़ी से सरसों तेल, सोयाबीन तेल, सनफ्लावर oil, गुरुनानक जनरल स्टोर पावर हाउस रोड से घी, मां सर्वमंगला सुपर मार्केट दीपका से सूजी, बेसन का नमूना लिया गया। विभाग को मिली शिकायत के आधार पर 30 सितंबर को सोडेक्सो इंडिया GET हॉस्टल बालको से बेसन और 4 अक्तूबर को न्यू दिल्ली स्वीट्स में मिली शिकायत के आधार पर वहा से मिनी पेड़ा का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास भगत ने बताया कि सभी सैंपल की रायपुर स्थित स्टेट फूड लेबोरेट्री से मिली जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here