राजस्व मंत्री जयसिंह सावन के 8वें और अंतिम सोमवार महामृत्युंजय शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे, होगा रुद्राक्ष वितरण


साडा कॉलोनी डांडिया उत्सव समिति की तैयारी बैठक, जन सेवा, संस्कृति और धर्म-कर्म के कार्यों के लिए समर्पित साडा कॉलोनी डांडिया उत्सव समिति, नगर निगम कॉलोनी की आवश्यक बैठक में दी गई जानकारी।

कोरबा(thevalleygraph.com)। वर्ष 2023 में सावन के 8वें और अंतिम सोमवार को महामृत्युंजय शिव मंदिर नगर निगम कॉलोनी में कोरबा विधायक व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल रुद्राभिषेक करेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं को रूद्राक्ष वितरण भी करेंगे।

सेवा, संस्कृति और धर्म-कर्म के कार्यों के लिए समर्पित साडा कॉलोनी डांडिया उत्सव समिति, नगर निगम कॉलोनी की आवश्यक बैठक श्री श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर सुभाष नगर में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी दिनों में आयोजित किए जानें वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समिति के युवाओं और कॉलोनी के वरिष्ठाजों के मध्य गहन चर्चा-परिचर्चा की गई। इसके अलावा 28 अगस्त को वर्ष में पवित्र सावन माह के आठवें और अंतिम सोमवार को भव्य आयोजन को धूम धाम से मनाए जाने के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के राजस्व, आपदा प्रबंधन मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित होंगे और भगवान भोलेनाथ के इस पावन मंदिर में रुद्राभिषेक करेंगे। समिति ने नगरवासियों से 28 अगस्त प्रातः 9 बजे महामृत्युंजय शिव मंदिर, निगम आवासीय परिसर, कोरबा में शिवजी के रुद्राभिषेक एवं रुद्राक्ष वितरण में शामिल होकर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने का आग्रह किया है। शनिवार शाम 7 बजे साडा कॉलोनी शिव मंदिर प्रांगण में हुई साडा कॉलोनी डांडिया उत्सव समिति की इस बैठक में वर्ष 2023 के डांडिया महोत्सव कि तैयारी के परिपेक्ष में भी सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया गया।ऐसी कामना की गई कि महादेव का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *