सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में नौजवानों के लिए कम्प्यूटर तकनीक के ज्ञान से अप टू डेट रहना जरूरी: नरेंद्र देवांगन


कोरबा(theValleygraph.com)। आगारखार जमनीपाली में भाजयुमो के कोरबा जिला महामंत्री और पार्षद नरेंद्र देवांगन ने फीता काट कर नवीन संस्थान अभिषेक कम्प्यूटर का शुभारंभ किया। बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए श्री देवांगन ने संस्थान के संचालक अभिषेक विनोद कुमार को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों, पालकों और क्षेत्र के नागरिकों को संबोधित करते हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस नवीन दौर में लगभग सबकुछ कंप्यूटर से नियंत्रित होता है। स्कूल में एडमिशन से लेकर कॉलेज, विश्वविद्यालय और यहां तक कि नौकरी के लिए भी आवेदन पत्र भरने कंप्यूटर सिस्टम और इंटरनेट का चलन हमारे व्यवहारिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। ऐसे लाजमी हो जाता है कि हम अपने बच्चों को, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों को कंप्यूटर तकनीक के ज्ञान से अप टू डेट रखें। श्री देवांगन ने कहा कि नवीन संस्थान अभिषेक कम्प्यूटर द्वारा क्षेत्र के नागरिकों की जरूरत के अनुरूप उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करे और लोगों को उसका भरपूर लाभ मिले, इस अवसर पर मेरी यही मंगलकामना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *