Home कोरबा दीपका पुलिस ने की अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले गिरोह पर...

दीपका पुलिस ने की अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक, तीन आरोपी गिरफ्तार

214
0

दीपका पुलिस ने अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले गिरोह पर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। शराब परिवहन में नाबालिग का उपयोग करने वाले आरोपी पर धारा 78 जेजे एक्ट एवं 95 बीएनएस के तहत की कार्यवाही की। आरोपियों से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब, शराब निर्माण में प्रयुक्त पात्र एवं परिवहन में प्रयुक्त बाइक भी जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में किशन चैहान पिता नंदलाल चैहान उम्र 34 वर्ष निवासी कॉलेज रोड झाबर थाना दीपका, राहुल नटराज पिता सलीकराम नटराज उम्र 19 वर्ष निवासी झाबर, धीरेंद्र कुमार चैहान पिता हरिहर सिंह चैहान उम्र 40 वर्ष निवासी विजयनगर बिंझरा थाना दीपका शामिल हैं।


कोरबा(thevalleygraph.com)। जिला पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देशित करने के परिपालन में थाना प्रभारी दीपका प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम के द्वारा लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अवैध कच्ची महुआ शराब का व्यापार करने वाले गिरोह पर कार्यवाही करने में दीपका पुलिस कोरबा को सफलता प्राप्त हुई है। सोमवार 7 अक्टूबर को मुखबीर सूचना के आधार पर कॉलेज रोड झाबर में मोटरसाइकिल में शराब का परिवहन करते हुए एक नाबालिग और आरोपी राहुल नटराज को पकड़ा गया और उनके क़ब्जे से कच्ची महुआ शराब बरामद कर पूछताछ करने पर बताया गया कि आरोपी किशन चैहान द्वारा नाबालिग को पैसों का लालच देकर अवैध कच्चे महुआ शराब विजयनगर निवासी आरोपी धीरेंद्र कुमार चैहान से लाने के लिए बोला था, आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए उनके क़ब्जे से 25 लीटर कच्ची महुआ शराब, शराब बनाने का पात्र और एक मोटरसाइकिल ब्ळ 12 ठच् 0850 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here