समाज के आदेश-निर्देश पर धर्म-कर्म और सेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाई, क्षेत्र विकास में अग्रवाल समाज का योगदान अनुकरणीय है : नरेंद्र देवांगन


अग्रवाल सभा बालको के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अतिथि रहे भाजयुमो कोरबा के जिला महामंत्री एवं पार्षद नरेंद्र देवांगन ने मंच की शोभा बढ़ाते हुए अग्र समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित और पुरस्कृत किया। श्री देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोरबा और क्षेत्र के विकास में अग्रवाल समाज की भूमिका और योगदान अनुकरणीय रहा है। आप जो भी करते हैं, समाज के आदेशानुसार, निर्देशानुसार कार्य करते हैं और यही सबसे महत्वपूर्ण बात है, क्योंकि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, जिसे समाज की भलाई को सर्वोपरि रखकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।

कोरबा(theValleygraph.com)। कार्यक्रम में श्री देवांगन ने कहा कि महाराजा श्री अग्रसेन के सिद्धांत सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का अनुसरण करते हुए हर वर्ग के उत्थान और धर्म कर्म के कार्यों में अग्र समाज सदैव अग्रणी रहा है। उनके शासनकाल में निम्न वर्ग का व्यक्ति भी पूरे स्वाभिमान से अपना जीवन व्यतीत करता था। चारों तरफ सुख शांति का वास था। वर्तमान समय में सबसे अधिक जरूरत उनकी शिक्षाओं को लागू करने की है। समाजवाद का उनका सिद्धांत आज भी उतना ही प्रासंगिक है। उनके सिद्धांत से ना केवल अग्रवाल समाज का उत्थान हुआ बल्कि हर समाज की तरक्की हुई। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेता है। जरूरतमंदों की सहायता करने में समाज के लोग सबसे आगे रहते हैं। सबसे अधिक स्कूल, अस्पताल, धर्मशाला, मंदिर अग्रवाल समाज ने बनाए हैं। आज के इस कार्यक्रम में एक जनप्रतिनिधि के रूप में मंच साझा कर अपने विचार रखने का अवसर मिला, प्रतिभाओं को पुरस्कृत करने का सम्मान मिला, इसके लिए अग्रवाल समाज का आभार प्रकट करता हूं। इस अवसर पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, अग्रवाल सभा से रामसिंह अग्रवाल समेत अन्य मंच पर मौजूद रहे और अपने विचार व्यक्त किए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *