Home राष्ट्रीय नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीरों का निधन, राहुल गांधी ने...

नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीरों का निधन, राहुल गांधी ने व्यक्त की संवेदना और कहा…

165
0

नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर – गोहिल विश्वराजसिंह और सैफत शित के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह एक दर्दनाक घटना है। उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।


राहुल गांधी ने कहा कि यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में BJP सरकार असफल रही है। उन्होंने सरकार के समक्ष कुछ सवाल भी उठाए हैं, इनमें…

– क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो?

– अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की ज़िम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?


अपने अधिकृत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी ने लिखा है कि अग्निपथ योजना सेना के साथ अन्याय है और हमारे वीर जवानों की शहादत का अपमान है। प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की ज़िंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?

श्री गांधी ने कहा कि आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों। BJP सरकार की ‘अग्निवीर’ योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे ‘जय जवान’ आंदोलन से आज ही जुड़ें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here