गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने वाले कलाकारों ने यहां उपस्थित हर किसी का दिल जीत लिया। सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें इस मंच पर लाने वाले आयोजन समिति के सदस्य बधाई के पात्र हैं। कलाकारों के दिल में मंच के लिए एक अलग ही अनुभूति होती है और मंच भी सच्चे कलाकारों की प्रतिभा को तराशकर उन्हें कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है।
कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें पम्प हाउस कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे भाजयुमो कोरबा के जिला महामंत्री एवं पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहीं। उन्होंने मंच की शोभा बढ़ाते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। शारदीय नवरात्र की समाप्ति के बाद विभिन्न आयोजन समितियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार की रात शहर के मध्य पंपहाउस में राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वार्ड नंबर 16 कोहड़िया के पार्षद एवं भाजयुमो जिला महामंत्री नरेंद्र देवांगन मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहे। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। इससे प्रतिभाओं को न केवल मंच मिलता है, बल्कि उनके हुनर में निखार भी आता है। देर रात तक डांस प्रतियोगिता चलती रही, जिसका लोगों ने जमकर आनंद उठाया।