विनायक पब्लिक स्कूल में लगी साइबर जागरूकता की क्लास, बांकी थानेदार तेज कुमार ने Students को कराया आभासी दुनिया के नफा-नुकसान से रूबरू


साइबर वर्ल्ड यानी सूचनाओं का समुंदर, जिसमें गोते लगाने से पहले यूजर्स को गहराई का ज्ञान होने बहुत जरूरी है। अगर आपने सावधानी नहीं रखी, तो कभी भी किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता। खासकर पैरेंट्स को बढ़ते बच्चों के लिए सतर्क रहना लाजमी है। यही जरूरी सबक सीखने बांकी-मोंगरा की पुलिस टीम शुक्रवार 18 अक्टूबर को विनायक पब्लिक स्कूल पहुंची थी। बांकी-मोंगरा के थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने यहां साइबर जागरूकता की क्लास लगाई। उन्होंने डिजिटल सूचनाओं के सावधानीपूर्वक इस्तेमाल से फायदे और लापरवाही से होने वाले नुकसान से रूबरू कराया।


कोरबा(theValleygraph.com)। सजग कोरबा अभियान के तहत पुलिस विभाग द्वारा लोगों को सायबर अपराध से बचाने के लिए 5 से 19 अक्टूबर तक साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को विनायक पब्लिक स्कूल में बांकी मोंगरा पुलिस थाने के टीआई तेज कुमार यादव द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को बढ़ते साइबर अपराधों से अवगत कराना और उनसे बचने के प्रभावी उपाय प्रदान करना था। इसके साथ ही उन्होंने गुड टच, बेड टच के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं, शिक्षकों समेत पूरा विद्यालय परिवार भी मौजूद रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *