मौजूदा सत्र के साढ़े तीन माह बीते, फिर भी अधूरी सुविधाओं के बीच उच्च शिक्षा की जुगत, अभाविप ने प्राचार्य को सौंपा 9 सूत्रीय मांग पत्र


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोरबा नगर मंत्री निहाल सोनी के नेतृत्व में शनिवार को शासकीय ईवीपीजी अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें नौ सूत्रीय मांग रखी गई है।


कोरबा(theValleygraph.com)। नगर मंत्री निहाल सोनी ने बताया कि सत्र 2024 25 में कॉलेज की पढ़ाई शुरू हुए साढ़े तीन माह बीतने को हैं पर अब तक अपेक्षित संसाधन अधूरे हैं। दूर क्षेत्र से शहर आकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे जरूरंद विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होने के बाद भी हॉस्टल शुरू नहीं किया गया है। यहां तक कि प्रायोगिक कक्षाओं के लिए जरूरी सामग्री तक की जुगत अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है। इसी तरह की अनेक असुविधाओं पर फोकस करने अभाविप ने यह ज्ञापन सह नौ सूत्रीय मांग पत्र ईवीपीजी की प्राचार्य डॉ साधना खरे को सौंपा है।


9 सूत्री मांग के बिंदु

1 गर्ल्स कॉमन रूम शुरू हो।

2 कई विषयों के शिक्षक नहीं है, इस हेतु शिक्षक भर्ती।

3 महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय संपत्ति की सुरक्षा हेतु सुरक्षाकर्मी।

4 सुदूर क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास जल्द से जल्द संचालित किया जाए।

5 महाविद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल की कमी को देखते हुए वाटर फिल्टर एवं वाटर कूलर की आवश्यकता है।

6 खेल जगत में इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खेल के सामग्री।

7 प्रायोगिक सामग्री की कमी को देखते हुए प्रयोगशाला में सामग्री की आपूर्ति को पूर्ण किया जाए।

8 महाविद्यालय परिसर के बागवानी के लिए फुलवारी एवं माली।

9 महाविद्यालय परिसर एवं खेल परिसर हेतु सफाई कर्मी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *