दोस्तों को लेकर एक युवक अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने दोपहर के वक्त पिकनिक स्पॉट पहुंचा था। अभी वे पिकनिक मना ही रहे थे कि नहाते वक्त बर्थ डे बॉय समेत दो युवक हसदेव नदी के तेज बहाव में बहकर ओझल हो गए। युवक का जन्मदिन एक दिन पहले था, जिसकी खुशी वह दोस्तों के साथ साझा करने गया था। सूचना के बाद पुलिस और बचाव दल तलाश में जुटी हुई है।
जांजगीर-चांपा(theValleygraph.com)। जिले के देवरी पिकनिक स्पॉट में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, यहां पिकनिक मनाने आए दो युवक हसदेव नदी में बह गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नहा रहे थे तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई और युवकों की खोजबीन जारी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवकों की पहचान अकलतरा थाना क्षेत्र के कापन गांव निवासी लिखेश पटेल (22) और सूखेद्र बरेठ (22) के रूप में हुई है। दोनों अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए थे। स्थानीय युवक और पंतोरा पुलिस की टीम SDRF के साथ डूबे युवकों की तलाश में जुटी है, लेकिन पानी की गहराई और अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान फिलहाल रोक दिया गया है।
घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। सुखेंद्र बरेठ का एक दिन पहले जन्मदिन था, जिसे मनाने के लिए वह अपने दोस्तों के साथ देवरी पिकनिक स्पॉट पर आया था। पिकनिक के दौरान लिखेश और सूखेद्र हसदेव नदी में नहाने चले गए, जिसके बाद से वे दोनों लापता हो गए। उनके साथियों ने जब दोनों को लंबे समय तक नहीं देखा, तो उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।