Video…कांग्रेस शासनकाल में प्रदेश में विकास के पहिए थम गए थे।तब के दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निरंतर गतिमान रहीं योजनाओं का भरोसा ही था, जो जनता के बीच नगर निगम कोरबा के पार्षदों की लाज बची रही। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुआई में प्रदेश में काबिज डबल इंजन की सरकार ने थम चुके विकास के पहियों को नई गति प्रदान की है। अब बस यही अगला प्रकल्प है कि कोरबा के विकास की गाड़ी में तेजी लाने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर यहां भी हमें ट्रिपल इंजन की सरकार काबिज करना है, ताकि जनता उम्मीद और विश्वास के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की अविरल धारा पहुंचाई जा सके, कोरबा का समुचित विकास सुनिश्चित हो सके।
कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें शुक्रवार को ज़िले के विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण एवं प्रधानमंत्री आवास मेला कार्यक्रम में वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहीं। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन की उपस्थिति में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व ज़िले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने अपने कर कमलों से इन विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया। कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर बतौर अतिथि सम्मिलित होते हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन ने विचार साझा किए और कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में भाजपा के जन प्रतिनिधि और पार्षद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं की बदौलत ही जनता के बीच जा पाते थे। कांग्रेस शासनकाल में कोरबा का विकास थम गया था पर, जन जन योजना, आवास और पीएम मोदी की विभिन्न योजनाएं निरंतर गतिमान रहीं। उन योजनाओं ने विश्वास कायम रखते हुए भाजपा पार्षदों की लाज बचाई। अब बस यही विनती है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश डबल इंजन की सरकार काबिज है और अब इसी कड़ी में कोरबा में भी डबल और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना है, ताकि हम अपने कोरबा के चहुमुखी विकास के लक्ष्य की पूर्णता की ओर पूरी शक्ति से बढ़ सकें।