कोरबा(thevalleygraph.com)। कमला नेहरू महाविद्यालय के शिक्षा संकाय में शनिवार 26 अक्टूबर को सांस्कृतिक वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काॅलेज के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में बीएड (बैचलर आॅफ एजुकेशन) के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। अपनी मनमोहक व आकर्षक प्रदर्शन से उन्होंने देश के भिन्न-भिन्न प्रांतों में बसने वाली संस्कृतियों के संगम की झलक प्रस्तुत की और अनेकता में एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम शामिल रहे बीएड प्रशिक्षार्थियों में पूजा यादव ने तमिलनाडु, रूपेश्वरी साहू ने छत्तीसगढ़ी, आकृति पाठक ने महाराष्ट्र, तनु अग्रवाल ने राजस्थान, आरती साहू ने बिहार, अनुराधा गोप ने पश्चिम बंगाल, बिंदेश्वरी ने केरल, अंशु प्रिया ने बनारस उत्तर प्रदेश, दुर्गा मरकाम ने गुजरात, गरिमा कर ने आंध्र प्रदेश, दीप्ति साहू ने पंजाब, सना फिरदौस ने जम्मू कश्मीर की अनूठी झलक प्रस्तुत करती प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा संकाय में पाठ सहगामी प्रभारी प्रीति रोबट्स के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने शिक्षा संकाय के सभी सहायक प्राध्यापकों ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया।