श्रीराम-लक्ष्मण और हनुमान जी की निकली झांकी, फिर शिक्षकों के हाथ से बने दशानन के पुतले का दहन


Video बासीन स्कूल ने मनाया दशहरा उत्सव

कोरबा(theValleygraph.com)। जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूर वनांचल स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल बासीन, संकुल केंद्र फुलसरी, विकासखंड कोरबा, जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने मिलकर रावण बनाई। शनिवार 26 अक्टूबर को बैगलेस डे के दिन बड़े ही धूमधाम से दशहरा उत्सव मनाते हुए रावण दहन किया गया।


विद्यालय के नवनियुक्त प्रधान पाठक नोहर चन्द्रा ने बताया कि दशहरा अवकाश के पश्चात जब बच्चे स्कूल आए तब उन्होंने बच्चों से दशहरा के बारे में पूछा कि आप लोगों का दशहरा कैसा रहा आप दशहरा देखने कहां गए थे। तो मुझे 65 बच्चों में से महज 4-5 बच्चों ने उत्सुकता से बताया कि दशहरा देखने के लिए हम लोग करतला गए थे। बाकी बच्चों से पूछा कि आप लोग कैसे नहीं गए थे तो उन्होंने दुखी मन से कहा कि आसपास दशहरा नहीं होता है सर जी और करतला हमारे गांव से बहुत दूर है 30 किलोमीटर दूर स्थित है दूरी ज्यादा होने कारण हम लोग नहीं जा पाए हमारे घर के लोग नहीं गए। तब मेरे मन में विचार आया कि क्यों न इन नन्हे- मुन्ने बच्चों के बीच दशहरा उत्सव मनाई जाए।


स्कूल में दशहरा उत्सव मनाने की चर्चा श्री चन्द्रा ने अपने स्टाफ के शिक्षक श्री सूर्य प्रताप सिंह ठाकुर, श्रीमती एनिमा बिंदु एक्का, श्री अरुण कोरवा और सफाई कर्मचारी श्री कन्हैया लाल राठिया से की तो उन्होंने सहर्ष सहमति दी और सभी ने मिलजुल कर रावण बनाया जिसमें बच्चों ने भी सहभागिता दी। बैग लेस डे शनिवार के दिन दशहरा उत्सव मनाने की योजना बनाई।


दशहरा उत्सव के दौरान बच्चे बहुत ही हर्षित और प्रफुल्लित नजर आ रहे थे। विद्यालय के बच्चे श्री राम-लक्ष्मण और हनुमान बने थे। श्री राम-लक्ष्मण और हनुमान की झांकी निकाली गई। दशहरा उत्सव में बासीन प्राइमरी स्कूल और मिडिल स्कूल के छात्र- छात्राओं सहित फुलसरी संकुल के शिक्षक गण, पालक गण तथा ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *