EVPG कॉलेज में भूगोल विभाग के विद्यार्थी परेशान
कोरबा जिले की अग्रणी उच्च शिक्षण संस्था शासकीय ई.वी.पी.जी. कॉलेज कोरबा में जनभागीदारी शिक्षक एवं शिक्षकों की अनियमितता के निराकरण के लिए भूगोल विभाग के विद्यार्थी परेशान हैं। उनका कहना है कि सत्र के चार माह गुजर जाने के बाद भी जनभागीदारी शिक्षक की। नियुक्ति नहीं की गई है। जिसके अभाव में कई विषय की पढ़ाई शुरू ही नहीं हुई है। अब तक प्रैक्टिकल शुरू नहीं हुए हैं और ऐसे में अगले माह दिसंबर से शुरू हो रही प्रायोगिक परीक्षा में कैसे शामिल होंगे, यह समझ नहीं आ रहा है।
कोरबा(theValleygraph.com)। गौरतलब है कि ईवीपीजी कॉलेज के भूगोल विभाग में केवल दो शिक्षकों का पद है। जिसमें एक विभागाध्यक्ष और एक अतिथि शिक्षिका नियुक्त हैं। उनकी सहायता के लिए विगत 13 वर्षों से जनभागीदारी शुल्क के माध्यम से एक जनभागीदारी शिक्षक की नियुक्ति की जाती थी। विद्यार्थियों के अनुसार वर्तमान सत्र में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। सत्र 2024 25 में अभी तक किसी भी जनभागीदारी शिक्षक की नियुक्ति नहीं की गई है एवं विभाग में पढ़ाई का स्तर इस कारण निम्न है। इस संदर्भ में मंगलवार 5 नवंबर को भूगोल विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राचार्य के समक्ष आवेदन पेश किया गया। प्रबंधन से 7 दिन के भीतर जनभागीदारी शिक्षक की नियुक्ति की अपील की गई। यदि नियुक्ति करने में कोई समस्या आ रही है तो उसका लिखित साक्ष्य भूगोल समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए, ताकि समस्या के निराकरण के लिए अपील रायपुर उच्च शिक्षा आयुक्त के पास की जा सके। परंतु प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई सूचना प्रदान करने से इनकार कर दिया गया। विद्यार्थियों का कहना है कि इसके पूर्व भी विभाग अध्यक्ष को आवेदन दिया जा चुका है। विभागाध्यक्ष के द्वारा प्राचार्या से छात्रहित में जन भागीदारी शिक्षक की नियुक्ति की अपील की जा चुकी है जिसकी सुनवाई न होने पर छात्रों द्वारा आज यह आवेदन उनके सामने प्रस्तुत किया गया है।