Home कोरबा वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी छठ पूजा...

वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएँ

209
0

कोरबा(thevalleygraph.com)। नगर विधायक व वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिले व प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान भास्कर व छठी मइया सबकी मनोकामना पूर्ण करें।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि छठ पूजा का पर्व सूर्य देवता की उपासना और प्रकृति के प्रति आभार व्यक्त करने का महान अवसर है। यह पर्व प्रकृति और मानव के बीच के प्रेम को भी दर्शाता है। सूर्य देवता की आराधना से हम जीवन के हर पहलू में सकारात्मकता और नई ऊर्जा का अनुभव करते हैं।
छठ पूजा का महत्व सिर्फ धार्मिक आस्था में नहीं, बल्कि हमारे समाज की संस्कृति, एकता और सौहार्द में भी निहित है। यह पर्व हमें एकजुट करता है और हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाने की प्रेरणा देता है।
इसके साथ ही मंत्री श्री देवांगन ने नगर निगम और पुलिस प्रशासन से छठ पूजा के दौरान सभी प्रमुख छठ घाट मे पर्याप्त लाइट, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here