भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से लेकर अपने उत्सवों और पुनीत आयोजनों के लिए दादरखुर्द की पावन भूमि संपूर्ण छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान रखती है। प्रतिभा को मंच पर लाने, प्रतिभा को निखार कर प्रोत्साहित करना, उन्हें उनके हुनर के बूते पहचान दिलाने का इस तरह का सांस्कृतिक आयोजन अपने आप में अनूठा और अनुकरणीय है। प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध और ऐतिहासिक यात्रा के आयोजन के लिए दादरखुर्द की इस पावन धरा की ख्याति पूरे छत्तीसगढ़ में है।
कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें युवा समिति दादरखुर्द द्वारा छत्तीसगढ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ओपन चैलेंज डांस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहीं। उन्होंने आगे कहा कि प्रतिभा को मंच पर लाने, प्रतिभा को निखार कर प्रोत्साहित करना, उन्हें उनके हुनर के बूते पहचान दिलाने का इस तरह का सांस्कृतिक आयोजन अपने आप में अनूठा और अनुकरणीय है। प्रतिवर्ष भगवान जगन्नाथ की प्रसिद्ध और ऐतिहासिक यात्रा के आयोजन के लिए दादरखुर्द की इस पावन धरा की ख्याति पूरे छत्तीसगढ़ में है। इस गांव में समय समय पर अनेक धार्मिक, सामाजिक और पुनीत आयोजन होते रहते हैं। इसी कड़ी में आज आयोजित इस डांस प्रतियोगिता में इतनी विशाल संख्या में यहां इस जन समूह की उपस्थिति यह प्रदर्शित करती है कि दादर खुर्द समेत कोरबा के ऊर्जावान वासी अपने गांव की गरिमा को उत्कर्ष पर ले जाने सदैव तत्पर और सक्रिय रहते हैं। इसी जज्बे के बीते कोरबा विधानसभा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में एक अलग पहचान रखता है।
हमने बनाया है हम ही संवारेंगे, छग व कोरबा के एक एक व्यक्ति का विकास ही हमारा संकल्प है: नरेंद्र देवांगन
जब इस राज्य का उदय हुआ, छत्तीसगढ़ राज्य का दर्जा मिला तो वह ऐतिहासिक दिन हर छत्तीसगढ़िया के लिए गौरव का एक महान क्षण बना, जिसका उत्सव मनाने आप और हम सभी आज के इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकत्रित हुए हैं। इस लक्ष्य को पूरा करने में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का योगदान सर्व प्रमुख है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ की स्थापना की। उसके बाद छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अलग से प्रयास शुरू किए जा सके। 15 साल डॉ रमन सिंह की सरकार में हमें तरह तरह के विकास कार्य देखने को मिले, जिनके बीते छत्तीसगढ़ आगे ही आगे बढ़ता गया। अब आप सभी के आशीर्वाद से प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार काबिज है, जिनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य बुलंदियों पर पहुंचने भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार के संकल्प संदेश हमने बनाया है हम ही संवारेंगे के ध्येय वाक्य को लेकर आप के चहेते कोरबा नगर विधायक और कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन की अगुआई में कोरबा जिले उत्तरोत्तर विकास के अनगिनत कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दादर खुर्द की जनता ने जिन जिन विकास कार्यों के प्रस्ताव दिए हैं, उन सभी को पूरा करने की दिशा मंत्री लखनलाल देवांगन लगातार कार्य कर रहे हैं। वे जिले के एक एक व्यक्ति की कठिनाइयों को दूर कर आवश्यकताओं को पूर्ण करने कृतसंलल्पित हैं। पार्षद नरेंद्र देवांगन ने कहा कि उनके सहयोगी के रूप में आप की जरूरतों और समस्याओं को जान समझकर उनका निराकरण करने वे हर क्षण तत्पर हैं।
आपके प्रेम, सहयोग और आशीर्वाद से भैया लखनलाल देवांगन कैबिनेट मंत्री बने, आपको शीश झुकाकर प्रणाम
पार्षद श्री देवांगन ने कहा कि ऊर्जानगरी कोरबा की ऊर्जावान जनता के स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद ने छत्तीसगढ़ की माटी के दुलारे पुत्र लखनलाल देवांगन को विधायक और कैबिनेट मंत्री की पदवी तक पहुंचाया, इसके लिए शीश झुकाकर प्रणाम है। भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, दादरखुर्द के विद्वान पंडित और वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णा द्विवेदी, गुड़िया यादव, सरस्वती पटेल, वार्ड संयोजक गोप राठिया, युवा मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी राजेंद्र पटेल, विजय कमलेश, अरुण यादव समेत बड़ी संख्या में भाजपाई और विशाल जनसमूह मौजूद रहा।