भिन्न-भिन्न संस्कृतियों का अभिन्न संगम है हमारा यह लघु भारत, उत्सव के दौरान कोरबा के छठ घाटों में नजर आई पूर्वांचल की झलक : नरेंद्र देवांगन


पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन उपासकों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा यह लघु भारत भिन्न संस्कृतियों का अभिन्न संगम है। छठ पर्व के उत्सव में पूर्वांचल और छत्तीसगढ़ी संस्कृति एक दूसरे में रच बस गई और यही हमारे देश की सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करता है, जो दुनिया में अद्वितीय है।


कोरबा(theValleygraph.com)। छठ महापर्व का उत्सव कोरबा सहित सारे देश में मनाया गया। इसी कड़ी में वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कोरबा विधानसभा अन्तर्गत विभिन्न छट घाटों में पहुंचकर पूजन में शामिल हुए। श्री देवांगन ने उपासकों को छठ पर्व की शुभकामनाए प्रेषित की। इस दौरान उनके समक्ष छठ घाट को विकसित किए जाने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर मांग भी रखी गई। इस पर श्री देवांगन ने यथाशीघ्र और यथा जरूरत उन्हें पूरा करने का आश्वासन भी दिया है।


पर्व के दौरान सूर्यास्त के बाद भी घाटों में जगमग दीपक से दिवाली जैसा माहौल रहा। पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने कहा कि लघु भारत के रूप पहचान रखने वाली ऊर्जाधानी में खासी संख्या में पूर्वांचल वासी निवास करते हैं। पहले अधिकांश लोग छठ पर्व में अपने गृहग्राम चले जाते थे। अब स्थानीय स्तर पर आयोजकों में भी उल्लास होने से पूर्वांचल वासी ऊर्जाधानी में पर्व को मनाने लगे हैं। इसलिए यह कहा जा सकता है कि हमारे इस लघु भारत में पूर्वांचल और छत्तीसगढ़ी संस्कृति एक दूसरे में रच बस गई है। यही हमारे देश की सांस्कृतिक एकता को प्रदर्शित करता है।


सूर्योपासना छठ पर्व को लेकर जिले भर में उत्सव का वातावरण रहा। चार दिन तक चलने वाले पूजन अनुष्ठान के प्रमुख क्षण में श्रद्धालुओं ने गुरुवार को नदी सरोवर के घाटों में अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ मईया से सुख समृद्धि की कामना की। आराधना के इस पावन अवसर पर शहर भर के छठघाट मांगलिक गीतों गुंजते रहे। पर्व के अंतिम दिन शुक्रवार की सुबह व्रती श्रद्धालु उदय होते सूर्य को अर्घ्य दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *