नई बाइक और नशे का शौक पूरा करने दो बदमाशों ने कर लिया युवक का अपहरण, मारा-पीटा और घर पर लगवाया फोन, दोनों दोनों गिरफ्तार


युवक का अपहरण कर मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी उस युवक का युवक का अपहरण कर उससे पैसे की मांग कर रहे थे। इन पैसों से उन्हें अपने लिए नई बाइक खरीदनी थी और अपने नशे का शौक पूरा करना था। मौका पाकर किसी तरह युवक भाग निकला और परिजनों को सूचित किया। रिपोर्ट के चंद घंटो में ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


आरोपी

1- निशांत नायडू उर्फ बाबा पिता स्व सुशील नायडू उम्र 24 वर्ष पता पानी टंकी के पास आदर्श नगर थाना सिरगि‌ट्टी जिला बिलासपुर

2- करन साहू, उर्फ छोटू पिता संत कुमार साहू उम्र 22 वर्ष साकिन कुंदरापारा मिलन चौक तिफरा सिरगि‌ट्टी बिलासपुर


पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी मनोज कुमार निवासी गुरुद्वारा के पास सिरगिट्टी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 11.11.2024 को वह सामान लेने के लिये वह अपने गांव छिपछिपी गया था मनेंद्रगढ से बिलासपुर के लिए ट्रेन में बैठा और बिलासपुर स्टेशन में 14.11.2024 के सुबह 2.30 बजे पहुंचा। वह पैदल सिरगिट्टी जा रहा था। तभी बंगला यार्ड के पास पहुंचा उसी समय पीछे दो लड़के इसे रूकवाये परंतु यह नहीं रूका तो वे लोग दौड़ा कर पकडे। वे उसे जबरन अपनी बाइक क्रमांक CG10BR 6095 में बैठाकर फदहाखार सिरगिट्टी ले गए। उन्होंने नशा करने और गाड़ी खरीदने की बात कह युवक से पैसे की मांग करने लगे।  मारपीट करते हुए घर में फोन लगा कर एक्सीडेंट हो जाने का बहाना बनाकर गाड़ी बनवाने के लिए उन्होंने घर से पैसा मंगवाने फोन लगवाया। बात चीत में एक दुसरे का नाम निशांत नायडू तथा करण साहू बता रहे थे। इंदू चौक के पास मौका पाकर युवक भाग गया और अपने घर वालों को घटना की सूचना दी। इस रिपोर्ट पर धाना तारबाहर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी सूचना जिले के पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) अक्षय कुमार साबद्रा को दी गई। जिस पर अधिकारियों द्वारा तत्काल आरोपियों की धरपकड़ कर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश प्राप्त हुए। थाना प्रभारी जेपी गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम आरोपियों की धरपकड़ हेतु मौके की ओर रवाना हुई तथा निशांत नायडू,करन साहू को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। उन्होंनेअपराध करना स्वीकार किया। आरोपियो से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल, डंडा व पैसा पृथक पृथक जप्त किया गया तथा आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *