अयोध्याधाम में तब्दील रहा केंद्रीय विद्यालय, नन्हें मुन्ने बच्चों में दिखे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, भैया लक्ष्मण, माता सीता और पवनपुत्र हनुमान


केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एन टी पी सी कोरबा में झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय न नन्हें मुन्ने बच्चों ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, माता सीता, भैया लक्ष्मण और पवनपुत्र हनुमान जी का मोहक रूप धारण किया। कुछ वक्त के लिए मानों यह विद्यालय ही श्री रामलला के पावन अयोध्याधाम में तब्दील दिखाई दिया।


कोरबा(theValleygraph.com)। विद्यालय में आयोजित झांकी प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक ज्ञान को बढ़ाना और टीम वर्क व रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति, पौराणिक कथाओं, और सामाजिक संदेशों को प्रस्तुत करने का मौका मिला।

झांकी प्रतियोगिता का आयोजन 13 नवंबर 2024 को विद्यालय प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य एसके साहू, मुख्याध्यापिका श्रीमती संगीता रानी दास, श्रीमती मालश्री बल्हाल ने किया।

इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दीपावली से संबंधित झांकियाँ प्रस्तुत कीं।हर झांकी में विद्यार्थियों ने पूरी मेहनत और लगन से विषय को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *