December 10, 2023

वनांचल की बहनों ने कलाई में राखी बांधकर अपने पुलिस भाइयों से लिया रक्षा का संकल्प

1 min read

लेमरू पुलिस थाने में एकल अभियान देवपहरी की पहल।

कोरबा(thevalleygraph)। आज रक्षाबंधन है। इस पर्व की महत्ता भाई के लिए बहन के प्रेम और बहन के प्रति भाई के कर्तव्य पर केंद्रित है। कुछ ऐसा ही दृश्य सुदूर ग्राम लेमरू के पुलिस थाने में देखने को मिला, जहां वनांचल की बहनों ने अपने पुलिस भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर न केवल अपनी, बल्कि समूचे क्षेत्र की रक्षा और सुरक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर थाना प्रभारी और सभी पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र पहनाया गया। खुशी के इस मौके पर सभी का मुंह मीठा कराया गया और एकल अभियान देवपहरी की इस पहल ने सभी को भावुक भी किया।

संचालित स्वयंसेवी संस्था एकल अभियान अंचल कोरबा के अंतर्गत एकल अभियान संच केंद्र देवपहरी के बैनर तले प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम एवम पूरे हर्षोल्लास के साथ रक्षा बंधन का पावन पर्व को मनाया गया। इस कार्यक्रम के लिए 27अगस्त को थाना से अनुमति लेकर 29 अगस्त शाम को संच समितीगण के गरिमामय उपस्थिति में लेमरू थाना प्रभारी जितेंद्र यादव एवम पूरे स्टॉप को एकल अभियान के आचार्यों बहनों के आरती कर तिलक लगाकर पुष्प अर्पित कर राखी बांधकर मुंह मीठा करते हुए भाई बहन के पवित्र रिश्ते को स्थापित किया गया इसके पश्चात् संच समिती के सदस्यों एवम समाज सेवक भाइयों को भी राखी बांधकर बधाई शुभकामनाएं दिया गया,उसके पश्चात् थाना स्टॉप एवम अन्य भाइयों द्वारा आचार्यों बहनों को सप्रेम भेंटकर विदा किया गया।इस अवसर पर संच समिती प्रेमदास महंत,अमृतलाल राठिया,धनसिंह कंवर,ठाकुर राम सरपंच,जितेंद्र देवांगन,संच प्रमुख चन्द्रा कुमार राठिया,आचार्य ज्योति रौतिया,नरसिंह,गणेशी कंवर, आगिया कंवर,सूरज कंवर,प्रीति सिंह,सुनीता कंवर,पूजा महंत एवम अन्य वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © https://contact.digidealer.in All rights reserved. | Newsphere by AF themes.