Home कोरबा NH -149 : कलेक्टर ने कोरबा जिले में 25 गांवों की जमीन...

NH -149 : कलेक्टर ने कोरबा जिले में 25 गांवों की जमीन के बटांकन-खरीदी पर लगाई रोक, देखें लिस्ट में शामिल नाम

416
0

कोरबा कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 के पैकेज 2 को मद्देनजर रखते हुए कोरबा तहसील के 25 गांवों की जमीन के बटांकन खरीदी पर रोक लगाई है।


कोरबा(theValleygraph.com)। कलेक्टर ने जिले 25 गांवों की जमीन पर बटांकन और खरीदी रोक लगा दी है। जमीनो की खरीदी बिक्री पर रोक लगने की खबर से जमीन दलालों के मंसूबे पर पानी फिर गया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 के चांपा कोरबा-छुरी-कटघोरा (पैकेज-2) किलोमीटर 38.200 से किलोमीटर 80.295 में Four Lane सड़क निमार्ण कार्य के लिए भू-अर्जन हेतु तहसील कोरबा, दर्री, कटघोरा एवं पोडी-उपरोड़ा जिला कोरबा में प्रभावित निजी भूमि के व्यापवर्तन एवं बटांकन किए जाने पर कलेक्टर अजीत वसंत ने पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया है।

जारी आदेश में पच्चीस गाँव की जमीन प्रभावित होगी। इसे ध्यान में रखते हुए जमीनों की बिक्री और खरीदी पर रोक लगाई है। जिससे फर्जी मुआवजा प्रकरण पर रोक लग सके। बहरहाल कलेक्टर के आदेश के बाद जमीन दलालों के मंसूबो पर पानी फिरता दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here