अपने प्रतिस्पर्धी के प्रति सम्मान रखने वाले सिर्फ अच्छे खिलाड़ी ही नहीं, आगे जाकर सच्चे नागरिक की पहचान भी बनाते हैं: CGM राजीव खन्ना



कोरबा(thevalleygraph.com)। शुक्रवार 22 नवंबर को केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में वार्षिक खेल दिवस-2024 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी कोरबा के सीजीएम एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजीव खन्ना मौजूद रहे। उन्होंने हिस्सा ले रहे खिलाड़ी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहा कि खेल हमारे भीतर टीमवर्क और अनुशासन की भावना उत्पन्न करते हैं। श्री खन्ना ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि एक आदर्श खिलाड़ी की भूमिका में केवल किसी स्पर्धा को जीतना ही एकमात्र उद्देश्य नहीं होना चाहिए, बल्कि अपने प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी या टीम और खिलाड़ियों के प्रति हृदय में सम्मान भी होना चाहिए। यही एक सच्चे खिलाड़ी की पहचान है, जो उसे भविष्य के अच्छे नागरिक के रुप में स्थापित होने की राह पर ले जाता है।


केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू के दिशा-निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी के एजीएम और विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष केएन सिंह व पी भट्टाचार्य विशिष्ट अतिथि के तौर पर मंच की गरिमा बढ़ाई। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ किया गया। प्राचार्य श्री साहू ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत-अभिनंदन किया।

राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर विद्यालय का मान बढ़ा चुके प्रतिभावान विद्यार्थियों ने मशाल प्रज्ज्वलन किया। उसके पश्चात चारों सदन सुभाष, टैगोर, अशोक और रमन हाउस के कैप्टन द्वारा अपने सदन का ध्वज लेकर परेड की अगुआई की गई। उन्होंने इस स्पर्धा में सकारात्मक खेल भावना लेकर प्रतिभागिता देने की शपथ ली। प्राचार्य श्री साहू ने मुख्य अतिथियों व अन्य सभी उपस्थित जनों के लिए स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने अतिथियों, पालक एवं विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में विद्यालय की उपलब्धियों से भी अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने आशीर्वचन स्वरूप अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि खेल हमारे अंदर टीम भावना और अनुशासन की भावना उत्पन्न करते हैं तथा जीतना ही केवल उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी विरोधी टीम के प्रति सम्मान भी होना चाहिए साथ ही बच्चों का मनोबल भी बढ़ाया।


एकल व टीम स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बच्चों के बीच जोर-आजमाइश

आभार ज्ञापन के साथ आयोजन का समापन किया गया। इस अवसर पर सदन अनुसार एकल व टीम स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्राथमिक स्तर पर रेडी टू गो, फ्रॉग रेस, लेमन रेस आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। माध्यमिक स्तर पर कबड्डी (बालक एवं बालिका वर्ग) तथा बास्केट बॉल (बालक वर्ग) का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के खेल शिक्षक अस्मित कुमार, हीरभास, सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *