स्वामी आत्मानंद स्कूल कोरबा में व्याख्याता समेत शैक्षणिक-अशैक्षणिक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी जारी की गई है। पात्र एवं योग्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया जारी है। पर कुछ अभ्यर्थियों ने समस्या बताई है कि व्याख्याता पद के लिए जारी किए गए गूगल फाॅर्म को ओपन करने में दिक्कत आ रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा टीपी उपाध्याय ने बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है, जिसे ठीक करने का कार्य जारी है। जल्द ही यह समस्या दूर कर ली जाएगी और संबंधित अभ्यर्थियों को आवेदन प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। तकनीकी अड़चन दूर नहीं हो पाने की स्थिति में मेन्युअली भी लिए जा सकते हैं। डीईओ श्री उपाध्याय ने यह भी कहा कि संबंधित अभ्यर्थियों को चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसकी जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।
कोरबा(thevalleygraph.com)। स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगार युवा इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं। यदि आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं।
0 विभाग का नामः स्वामी आत्मानंद स्कूल कोरबा
0 रिक्रूटमेंट बोर्ड : शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़
0 वेतनमान : 25300-38100
0 आधिकारिक वेबसाइट: korba.gov.in
0 शैक्षणिक योग्यता : 12th, Graduate, Post Graduate, D.Ed., B.Ed., TET
0 आयु सीमा : 21 से 40 वर्ष के बीच
0 आवेदन मोडः ऑनलाइन गूगल फॉर्म
0 आवेदन की अंतिम तारीख: 26.11.24
0 कुल पद : 120
किन पदों के लिए निकली भर्ती
0 व्याख्याता
0 अध्यापक
0 कंप्यूटर शिक्षक
0 स्कूल का संचालक
0 पीटीआई
0 लाइब्रेरियन
0 सहायक अध्यापक
0 सहायक अध्यापक विज्ञान/प्रयोगशाला सहायक
0 सहायक ग्रेड-।।
0 सहायक ग्रेड-।।।
आवेदन ऐसे करें
जिस किसी आवेदक को इस भर्ती में हिस्सा लेना है, उसे आधिकारिक वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरना होगा। निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान नियमानुसार करना होगा. इसके बाद आवेदन की कॉपी को भविष्य के लिए डाउनलोड करके रखना होगा।
0 सबसे पहले विभाग के वेबसाइटkorba.gov.in पर जाएं।
0 गूगल फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
0 मेनु बार में भर्ती या कैरियर सेक्शन का चयन करें।
0 स्वामी आत्मानंद स्कूल कोरबा भर्ती विज्ञापन ढूंढे और डाउनलोड करें।
0 सभी निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें एवं योग्य होने पर ही आवेदन करें।
0 Online Google Form आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारी भरें।
0 निर्देशानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
0 आवेदन फार्म का निरीक्षण करें और त्रुटि होने पर सुधार करें।
0 अंतिम रूप से अवलोकन के बाद आवेदन फार्म विभाग को प्रस्तुत करें।