Home कोरबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़िया में जन आरोग्य समिति की बैठक आयोजित, समस्याओं...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़िया में जन आरोग्य समिति की बैठक आयोजित, समस्याओं और जरूरतों से अवगत हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन

189
0

कोरबा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़िया में जन आरोग्य समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर वार्ड 16 के पार्षद एवं भाजयुमो महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनता को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों की आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध संसाधनों के बारे में अवगत होते हुए उन्होंने जरूरी व्यवस्थाओं की जुगत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उपचार के लिए जिन सुविधाओं की दरकार हो, उन्हें पूरा किया जाएगा। खासकर आम जनता की अच्छी सेहत के लिए संचालित शासन की योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र में आने वाला कोई भी मरीज असुविधा के चलते परेशान न हो। पार्षद श्री देवांगन केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं और जरूरतों से भी अवगत हुए। समस्याओं को यथाशीघ्र दूर कर जरूरतों की जुगत का भी आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here